बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं कुछ ऐसे कलाकार जिसने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया हैं जैसे कि सुशांत सिंह राजपूत ,पंकज त्रिपाठी और आयुष्मान खुराना आदि.इन कलाकारों के बाप दादा इस इंडस्ट्री में नहीं थे यानि बिना किसी गाड़फादर के इन्होने अपनी पहचान बनाई और फ़िल्में पायी। आयुष्मान खुराना अपने खुद के दम पर बॉलीवुड में टिके रहें। माना शुरआती दौर उनके लिए अच्छा नहीं था पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करते रहें। फिर उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल आयी और इस फिल्म ने उनकी जिंदिगी ही पलट दी। आयुष्मान खुराना की ये सफल फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी अब इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है।
एक MBBS स्टूडेंट के इर्द गिर्द
इसके अलावा आयुष्मान की नई फिल्म “डॉक्टर जी'” (Doctor G) का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया हैं। इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट रकुल प्रीत होंगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में दिखाई देने वाले हैं। “डॉक्टर जी'” की पूरी कहानी एक MBBS स्टूडेंट के इर्द गिर्द घूमती हैं इस फिल्म में उदय यानि आयुष्मान Gynaecology डिपार्टमेंट में इकलौता मेल स्टूडेंट होता है वैसे तो उदय यानी आयुष्मान ऑर्थो बनना चाहते हैं लेकिन उदय को गायनिकोलॉजी (महिलाओं का डॉक्टर) डिपार्टमेंट में ही एडमिशन मिलता है. मजबूरी के कारण आयुष्मान को Gynaecology में ही MBBS करना पड़ता है.
फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज़
बस फिर यही से सारी परेशानी शुरू होती हैं। इस डिपार्टमंट में सारी लड़किया होती हैं और आयुष्मान अकेला लड़का। कहानी देखने में बड़ी दिलचस्प होगी , इसका ट्रेलर भी बेहद ही फनी हैं , हसी मजाक के जरिये आयुष्मान गंभीर संदेश देने वाले हैं ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ये भी देखिये :- रात को देर से नींद आना, क्या कारण हैं, अध्ययन ने किया खुलासा, कहीं आप भी ये गलती तो नहीं करते हो ?