1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर की तारीख को कौन भूल सकता हैं इस दिन भई विजय और उसका परिवार पंजी गया था। ‘दृश्यम’ फिल्म की सक्सेस के बाद अब अजय देवगन ‘दृश्यम 2’ लेकर आने वाले हैं. जिसके लिए फैंस बेहद ही एक्साइटेड हैं। इसलिये कुछ दिन पहले जब मेकर्स ने फिल्म का रीकॉल टीजर शेयर किया तो ये सोशल मीडिया पर वो छा गया. इस खास टीजर में मेकर्स ने जनता को पहली फिल्म में घटी पूरी कहानी याद् दिलाई थी. अक्षय खन्ना के बाद अब हाल ही में अजय देवगन ने फिल्म से अपना First लुक शेयर किया है
‘दृश्यम 2’ का जो फर्स्ट लुक शेयर
तो चलिये बिना देर किये पोस्टर देख लेते हैं.’दृश्यम’ फिल्म में अजय देवगन ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया था. लगता है अब फिर से इतिहास खुद को दोहराने वाला है. अजय देवगन का ‘दृश्यम 2’ का जो फर्स्ट लुक शेयर हुआ है, उसमें वो बेहद सॉलिड अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अजय देवगन टफ लुक के साथ हाथों में फावड़ा पकड़े दिख रहे हैं. First लुक शेयर करते हुए वो लिखते हैं, ‘सवाल ये नहीं है कि आपकी आंखों के सामने क्या है. सवाल ये है कि आप देख क्या रहे हैं.’

‘दृश्यम 2’ के डायलॉग्स काफी मस्त
ये कैप्शन पढ़ कर इतना समझ आ गया कि ‘दृश्यम’ की तरह ‘दृश्यम 2’ के डायलॉग्स काफी मस्त होने वाले हैं. सिर्फ डायलॉग ही क्या फर्स्ट लुक देख कर लग रहा है कि फैंस को फिल्म भी काफी पसंद आने वाली है. तो आपकी तरह मुझे भी इंतज़ार है इस फिल्म का ,मुझे भी इसका पहला पार्ट बहुत पसंद हैं।