दृश्यम की सफलता के बाद लगातार दर्शक दृश्यम 2 का इंतजार कर थे. और अब उनका ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. दरअसल दृश्यम के विजय सलगांवकर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित किरदारों में से एक हैं. और फैंस इस किरदार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है.
फिल्म दृश्यम में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. और अब दृश्यम 2 में अभिनेता अजय देवगन ही नजर आएंगे. बता दें कि दृश्यम 2 इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. अजय देवगन ने ही इसकी जानकारी दी है. जानकारी मिली है कि दृश्यम का ये सीक्वल पिछली वाली फिल्म से काफी अलग होगा, जो दर्शको के लिए रोमांच को डबल करेगा.

दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, रजत कपूर, इशिता दत्ता और श्रिया सरन नजर आएंगे. फिल्म की टीम जल्द ही शूटिंग को खत्म कर लेगी. अभिनेता अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जानकारी देते हुए लिखा कि ‘ध्यान दें! दृश्यम 2 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’
बता दें कि दृश्यम 2 मलयालम भाषा में पिछले साल ही 19 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. जिसके बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिलहाल रिलीज डेट सामने आने के दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. और सोशल मीडिया पर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं.