नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के नामित सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। देवरकोंडा कानूनी पचड़े में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। बात को ज्यादा न घुमाते हुए बताते हैं आपको आखिर किस वजह से ये साउथ अभिनेता कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहा है।
25 अगस्त 2022 को रिलीज हुई फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर विजय देवरकोंडा मुश्किल में फंस गए हैं। फिल्म की फंडिंग को लेकर उनसे ED ने कई सवाल किए हैं। आपको बता दें ED ने कथित तौर पर एफईएमए के उल्लंघन के मामले में अभिनेता से पूछताछ की।
इससे पहले बीते 17 नवंबर को ED ने फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) और फिल्म की प्रोड्यूसर चार्मी कौर (Charmy Kaur) से पूछताछ की थी। Liger के sources of investment को लेकर कई घंटों तक उनसे सवाल जवाब किए गए थे।
Liger को कानूनी कार्यवाही का सामना जिनकी वजह से करना पड़ रहा है वो कांग्रेस नेता बक्का जुडसन (Bakka Judson) हैं। उन्हीं की शिकायत पर ED ने इस मामले में तहकीकात करना शुरू किया है। बक्का ने इस फिल्म में संदिग्ध तरीके से निवेश किए जाने वाले रुपयो की बात कहकर Liger से जुड़े सभी पहलुओं में तफ्तीश करने की शिकायत दर्ज कराई है।
इतना ही नहीं बक्का जुडसन का ये तक कहना है कि इस फिल्म में नेताओं ने पैसे इन्वेस्ट किए हैं। उनका ये भी दावा है कि फिल्म के इन्वेस्टर्स ने आसानी से ब्लैक मनी को व्हाइट में कन्वर्ट कर लिया है।
ED के बुलाए जाने पर विजय देवरकोंडा ने अपने फैंस से कहा, “आप सभी जो प्यार देते हैं, उसके कारण कुछ समस्याएं और दुष्प्रभाव होंगे लेकिन यह एक अनुभव है और यह जीवन है। जब मुझे बुलाया गया था, तब जाकर मैंने अपना कर्तव्य निभाया। मैंने सवालों का जवाब दिया है।”
30 नवंबर को हैदराबाद में दोवरकोंड़ा से हुई पूछताछ के बारे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें दोबार बुलाया जाएगा। इसके जवाब में उन्होंने अभी न कहा है।
आपको बता दें, Liger forex management (विदेशी मुद्रा प्रबंधन) अधिनियम और फेमा के कथित उल्लंघन के चलते जांच के दायरे में है।