बॉलिवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं बता दें कि पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के चलते अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी टलती चली आ रही हैं. अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. दिल्ली में ऋचा और अली की शादी का फंक्शन जिमखाना क्लब में होने वाला है.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल आज दिल्ली के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, वही ऋचा चड्ढा देसी लुक में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने एक बेहद खूबसूरत पीले रंग का सूट पहना हुआ था जो जिसमें वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। अपने लुक को ऋचा ने खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया था. वहीं बात करे दुल्हे राजा अली की तो वो ब्लू ब्लेजर और बेच पेंट में नजर आए.

मुंबई में होगा रिसेप्शन
ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी को ग्रैंड इवेंट बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दिल्ली में शुरू होगा. रिपोर्टस के मुताबिक ऋचा चड्ढा कि मेहंदी सेरेमनी दिल्ली में उनके एक बंगले में होगी, जहां एक्ट्रेस के बचपन की काफी सारी यादें जुड़ी हुई हैं. वहीं मेहंदी के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल का संगीत भी रखा जाएगा। जिसमें केवल कुछ खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.
इसके बाद अली और ऋचा 3 अक्टूबर को शादी के लिए मुंबई जाएंगे, वहीं 4 अक्टूबर को रिसेप्शन दिया जाएगा.रिसेप्शन के लिए ऋचा और अली ने एक पारंपरिक स्थल को छोड़कर एक 176 साल पुरानी मिल को रिसेप्शन देने के लिए चुना है. उनकी शादी के बाद की पार्टी एक फर्नीचर स्टोर में आयोजित की जाएगी.

अली और ऋचा की शादी का वेन्यू मुंबई का द ग्रेट ईस्टर्न होम है जो 176 साल पुरानी मिल के अंदर बनाया गया है. इसमें पुराने समय के फर्नीचर से सजे कमरे हैं. यहां एक इवेंट स्पेस भी है जहां ऋचा और अली की शादी का रिसेप्शन किया जाएगा.
ऋचा ने अपनी शादी के लिए बीकानेर के 175 साल पुरानी ज्वैलरी तैयार करवाई है और कपल ने अपने रिसेप्शन के लिए 176 साल पुराना क्लब को चुना है, जो अब एक लक्जरी इवेंट होगा.