Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
2 जून को रिलीज होगी किंग खान की फिल्म Jawan ,पर्दे पर आए बिना कमाए करोड़ों !

Entertainment: 2 जून को रिलीज होगी किंग खान की फिल्म Jawan ,पर्दे पर आए बिना कमाए करोड़ों !

ज्यादातर लोगों को फिल्में देखने का बहुत शौक होता है..जिनमें से बहुत से लोगों को पहला शो देखना पसंद होगा..मूवी रिलीज हुई नहीं कि भीड़ सिनेमाघरों की ओर उमड़ पड़ती है..यही कारण है कि आज फिल्में करोड़ों का मुनाफा कमा रही है..और ये आम बात भी हो गई है..

लेकिन क्या आपने सुना है फिल्म रिलीज हुई भी ना हो ओर करोड़ों कमा ले.. दरअसल फिल्म जवान (Jawan) ने रिलीज होने से पहले ही आग लगा दी है.. आपको बता दें मूवी के ओटीटी (OTT) राइट्स नेटफ्लिक्स ने हैवी अमांउट चुकाकर खरीद लिए है.. सुत्रों के मुताबिक नेटफ्लिक्स फिल्म जवान (Jawan)  के राइट्स (Rights) 120 करोड़ में बेचें है..

ये मूवी सिनामाघरों में 2 जून 2023 को रिलीज होगी..इस मूवी को  हिंदी, तमिल, तेलूगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.. जवान (Jawan) में फैन्स को पहली बार शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी नजर आएगी..

आपको बता दें इस साल बॉलीवुड के किंग शाहरूख (Shahrukh Khan) की दो बड़ी मूवीज रिलीज हो रही है..साउथ फिल्मेकर एटली की फिल्म जवान (Jawan) में जवान में किंग खान (Shahrukh Khan)  का जबरदस्त अवतार दिखेगा..शायद ही इससे पहले आपने कभी उन्हें ऐसे रोल में देखा होगा..मूवी के टीजर ने रिलीज होते ही सनसनी मचाई तो फिल्म रिलीज होगी तो क्या गदर मचाएगी..

Exit mobile version