माना जमाना आगे बढ़ चूका हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं हैं कि लोग पुराने गानो की ऐसी तैसी कर दे। नहीं पता आज के सिंगर्स को क्यों नहीं समझ आता कि पुराने गाने सिर्फ गाने ही नहीं थे बल्कि हम लोगो के इमोशंस थे। आज भी लोग पुराने गानो से जुड़े हुए हैं. पुराने गानो को रीमिक्स बनाने में सबसे आगे हैं नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़। आजकल हर पार्टी हर फंक्शन नेहा कक्कड़ के गानों के बिना अधूरी सी लगती है। नेहा कक्कड़ सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। हालांकि उनके कुछ गाने बेहद पसंद किए गए हैं लेकिन कुछ गानों के लिए नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनने को मिलती है।
ये वर्जन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज किया है। ये गाना 90 के दशक ‘ मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक वर्जन है ,पुराने वर्जन पर लोग आज भी फ़िदा हैं। आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं ये ओरिजनल गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने अपनी मीठी आवाज़ में गुनगुनाया था। लेकिन अब जब नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट किया है तो ये गाना फाल्गुनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। फाल्गुनी ने बिना कुछ कहे जता दिया है कि उन्हें अपने गाने का ये वर्जन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।
नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो
इसी बीच फाल्गुनी पाठक ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें नेहा कक्कड़ को गाने के लिए कोसा गया है और फाल्गुनी की तारीफ हुई है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो? हमारे लिए हमारे पुराने क्लासिक्स को बर्बाद करना बंद करो।’ ऐसे में कहा जा रहा है कि फाल्गुनी दो वजहों से ऐसे पोस्ट शेयर कर रही हैं। या तो उन्हें भी नेहा का ये गाना पसंद नहीं आया या फिर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, इसलिए वो पोस्ट शेयर कर रही हैं। खैर ये बात तो वही जाने।