Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Falguni Pathak Vs Neha Kakkar: नेहा के नए गाने पर फाल्गुनी के बाद अ..

Falguni Pathak Vs Neha Kakkar: नेहा के नए गाने पर फाल्गुनी के बाद अमिताभ बच्चन ने भी की उल्टियां, फाल्गुनी ने किया शेयर

पुराने गानो को रीमिक्स बनाने में सबसे आगे हैं नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़। आजकल हर पार्टी, हर फंक्शन नेहा कक्कड़ के गानों के बिना अधूरी सा लगता है। नेहा कक्कड़ सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। हालांकि उनके कुछ गाने बेहद पसंद किए जाते हैं लेकिन कुछ गानों के लिए नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनने को मिलती है। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज किया है। ये गाना 90 के दशक ‘ मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक वर्जन है ,पुराने वर्जन पर लोग आज भी फ़िदा हैं। आज भी इस गाने को सुनना पसंद करते हैं. ये ओरिजनल गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने अपनी मीठी आवाज़ में गुनगुनाया था। लेकिन अब जब नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट किया है.

फाल्गुनी ने मीम्स शेयर किया

तो ये गाना फाल्गुनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इसी बीच फाल्गुनी पाठक ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया था। और बात यही खत्म नहीं हुई , बल्कि फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच की लड़ाई अभी भी जारी है. फाल्गुनी पाठक लगातार नेहा कक्कड़ पर निशाना साध रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर्स के कई सारे मीम्स शेयर करके नेहा से नाराजगी जाहिर की है. फाल्गुनी ने जो मीम्स शेयर किए हैं, उनमें से एक में दिखाया गया है कि नेहा कक्कड़ का रीमिक्स गाना सुनकर अमिताभ बच्चन खून की उल्टी करने लगते हैं, जिसे नेहा को ट्रोल करने के लिए यूज किया गया है.

नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो

इसके अलावा भी फाल्गुनी ने एक फैन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. जिसमें नेहा कक्कड़ को गाने के लिए कोसा गया है और फाल्गुनी की तारीफ हुई है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो? हमारे लिए हमारे पुराने क्लासिक्स को बर्बाद करना बंद करो।’ बात यही ख़त्म नहीं हुई थी इसके बाद फाल्गुनी ने डायरेक्ट तरीके से नेहा पर निशाना भी साधा था।

मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी

एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा कि मुझे तीन-चार दिन पहले गाने के इस नए वर्जन के बारे में पता चला। इससे सुनने पर पहली प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी। मैं ऐसी थी जैसे मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी।” उन्होंने आगे कहा कि नए गाने ने ऑरिजिनल सॉन्ग की मासूमियत को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि, “इस गाने में ऑरिजिनल सॉन्ग के वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसे पूरा बर्बाद कर दिया है।

मैं चुप क्यों रहूं

अगर आप युवा पीढ़ी के दिल तक पहुंचना चाहते हैं तो गाने की लय बदल सकते हैं, लेकिन इसे सस्ता न बनाएं। गाने की मौलिकता को न बदलें। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ करने की जरूरत नहीं है। मेरे फैन गाने के खिलाफ लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसलिए मैं सिर्फ स्टोरीज शेयर कर रही हूं। जब फैंस मेरा समर्थन कर रहे हैं तो मैं चुप क्यों रहूं।

Exit mobile version