माना जमाना आगे बढ़ चूका हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं हैं कि लोग पुराने गानो की ऐसी तैसी कर दे। नहीं पता आज के सिंगर्स को क्यों नहीं समझ आता कि पुराने गाने सिर्फ गाने ही नहीं थे बल्कि हम लोगो के इमोशंस थे। आज भी लोग पुराने गानो से जुड़े हुए हैं. पुराने गानो को रीमिक्स बनाने में सबसे आगे हैं नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़। आजकल हर पार्टी हर फंक्शन नेहा कक्कड़ के गानों के बिना अधूरी सी लगती है। नेहा कक्कड़ सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं।
ये वर्जन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया
हालांकि उनके कुछ गाने बेहद पसंद किए गए हैं लेकिन कुछ गानों के लिए नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनने को मिलती है। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज किया है। ये गाना 90 के दशक ‘ मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक वर्जन है ,पुराने वर्जन पर लोग आज भी फ़िदा हैं। आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं ये ओरिजनल गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने अपनी मीठी आवाज़ में गुनगुनाया था। लेकिन अब जब नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट किया है तो ये गाना फाल्गुनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इसी बीच फाल्गुनी पाठक ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है।
नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट किया है
एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा कि मुझे तीन-चार दिन पहले गाने के इस नए वर्जन के बारे में पता चला। इससे सुनने पर पहली प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी। मैं ऐसी थी जैसे मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी।” उन्होंने आगे कहा कि नए गाने ने ऑरिजिनल सॉन्ग की मासूमियत को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि, “इस गाने में ऑरिजिनल सॉन्ग के वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसे पूरा बर्बाद कर दिया है। अगर आप युवा पीढ़ी के दिल तक पहुंचना चाहते हैं तो गाने की लय बदल सकते हैं, लेकिन इसे सस्ता न बनाएं।
फाल्गुनी ने स्क्रीनशॉट शेयर किया
गाने की मौलिकता को न बदलें। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ करने की जरूरत नहीं है। मेरे फैन गाने के खिलाफ लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसलिए मैं सिर्फ स्टोरीज शेयर कर रही हूं। जब फैंस मेरा समर्थन कर रहे हैं तो मैं चुप क्यों रहूं। इससे पहले फाल्गुनी ने एक फैन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें नेहा कक्कड़ को गाने के लिए कोसा गया है और फाल्गुनी की तारीफ हुई है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो? हमारे लिए हमारे पुराने क्लासिक्स को बर्बाद करना बंद करो।’