नई दिल्ली: फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) में कमाल का अभिनय करके छा जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आने वाली फिल्म फ्रेडी (Freddy) का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkQKRtRPMDp/?utm_source=ig_web_copy_link
कार्तिक आर्यन ने इस लुक को सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ भी शेयर किया है। फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला, अपॉइंटमेंट जल्दी ही ओपन होंगे।’

फिल्म के इस फर्स्ट लुक में कार्तिक एकदम अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं। वहीं यह भी साफ हो गया है कि इस फिल्म में कार्तिक डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला के रोल में दिखाई देने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। बालाजी फिल्म्स और नॉर्द लाइट्स द्वारा निर्मित व शशांक घोष द्वारा निर्देशित, फिल्म फ्रेडी में कार्तिक आर्यन के साथ अलाया एफ (Alaya F) नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।