फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे बडी फिल्म हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए है. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं.और अब जा कर ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो गयी हैं.ब्रह्मास्त्र के लिए सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ने भारत में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही है, साथ ही में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा दिया हैं।पर वास्तव में में ऐसा नहीं हैं।
भारत में 37 करोड़
बस ये करण जौहर की नई चाल हैं। बल्कि इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भारत में 37 करोड़ ही हुआ है जो इतने प्रपंच, इतने प्रसार और इतने फर्जी बुकिंग के बाद भी औसत ही माना जाएगा। प्रथम दिन इसका 37 करोड़ रहा, और दूसरे दिन लाख प्रपंच के बाद भी केवल 39 करोड़ रहा, और अन्य भाषाओं का इसमें कोई योगदान नहीं है। यानि इस फिल्म ने कोई 75 करोड़ का कलेक्शन नहीं किया। भई करण जौहर जिस दिन सत्य को खरीद लोगे उस दिन क्रांति आ जाएगी, और वो सूर्य को जल में डुबोने समान है। तो जनता को पागल बनाना बंद करो। जनता जहा इस फिल्म की बुराई कर रही हैं।
करीना ने तारीफ
वही बॉलीवुड सितारे इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर गई थीं। अब फिल्म देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर पूरी टीम की तारीफ की है। करीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अनबीलिबेबल एक्सपीरियंस! पूरी टीम को बधाई।’ इसी के साथ उन्होंने ताली बजाने वाला इमोजी भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को 5-स्टार भी दिए हैं।
ऋतिक रोशन का रिव्यू
करीना से पहले ऋतिक रोशन ने भी ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू किया था। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘मेरे अंदर बसे फिल्म स्टूडेंट को फिर से ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने की जरूरत है! एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन उफ… बिल्कुल अविश्वसनीय काम। बहुत अच्छा। मैंने इसे खूब एंजॉय किया। फिल्म की टीम को मेरी तरफ से बधाई।’ अब तो ऐसा ही लगता हैं। बॉलीवुड वाले खुद ही अपनी फिल्म देखेंगे और खुद ही तारीफ करेंगे।
ये भी देखिये :- “ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन कमाए 75 करोड़”,सब झूठ हैं, जनता को पागल बनाना बंद करो करण जौहर