Govinda Divorce: गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स की ख़बरों पर उनकी भतीजी ने दी प्रतिक्रिया, बतायी पूरी बात

गोविंदा की भतीजी आरती सिंह ने गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरें को बेबुनियाद बताया है । उन्होंने कहा कि 'कई सालों में उन्होंने बहुत मजबूत और प्यारा रिश्ता बनाया है, ऐसे में वह तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं? ये सरासर गलत है।'

Govinda Sunita: आजकल हर तरफ़ मीडिया की खबरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि अभिनेता गोविंदा और सुनीता तलाक के जरिए एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। ऐसे में अभिनेता की भतीजी ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है।उन्होंने कहा की इस तरह की अफ़वाहें तनाव फैलाती हैं।

गोविंदा और सुनीता के तलाक़ की ख़बरें

लगातार ये बात सामने आ रही है कि गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं । मंगलवार को सुबह अफवाहें उड़ीं कि अपनी शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। हालांकि जोड़े ने इन खबरों पर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन अभिनेता की भतीजी आर्ती सिंह ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि ये अफवाहें निराधार हैं।

आरती सिंह की प्रतिक्रिया

आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मैं मुंबई में नहीं हूं इसलिए अभी तक मेरी इस बारे में किसी से बात नहीं हुई है, लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं, ये खबर झूठी है। ये महज अफवाह है। उनका बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है। उन्होंने इतने सालों में मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं। कुछ समय पहले मेरे तलाक की खबरें भी बिना किसी कारण के फैल गई थीं। इस तरह की बेबुनियाद बातें तनाव पैदा करती हैं।”

ये भी पढ़ें:-Political news: पुलिस जाँच में भाजपा नेता नाज़िया इलाही का दावा निकला ग़लत, जानिये क्या है पूरा मामला

बातों का निकाला ग़लत मतलब

सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और गोविंदा एक ही छत के नीचे नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह गोविंदा के अपार्टमेंट के सामने बच्चों के साथ बंगले में रहती हैं। उन्होंने ये भी बताया था कि ऐसा इसलिए क्योंकि गोविंदा बहुत व्यस्त रहते हैं। वह अक्सर रात को आते हैं।और उनका सुबह उठना होता है तो इस वजह से वो अपने घर से थोड़ा दूर रहतीं हैं।

Exit mobile version