मुंबई: आज शाम मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है, लेकिन पॉइंट्स टेबल की पोजिशन में बड़ा अंतर है। एक तरफ गुजरात टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है, तो वहीं मुंबई अंतिम स्थान पर है।
सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेविड मिलर और शुभमन गिल को बल्लेबाजों के रूप में फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। सूर्या लगातार अपनी रोशनी में मुंबई पारी को संभालते नजर आए हैं।
पंड्या पड़े सब पर भारी
हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया गुजरात के लिए बहुत सारे मुकाबले फिनिश कर चुके हैं। पंजाब के खिलाफ अंतिम दो गेंदों पर छक्का लगाकर मुकाबला फिनिश वाले तेवतिया अपनी बल्लेबाजी से मुंबई के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर सकते हैं। उन्हें ऑलराउंडर के रूप में उन्हें टीम का हिस्सा बनाना पॉइंट्स की बारिश करा सकता है। हार्दिक 309 रन बनाने के अलावा 145/kmph की रफ्तार से गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए हैं। वह दमदार फील्डिंग से भी कहर बरपा सकते हैं।
गेंदबाज़ के धुरंधर
बात करे तेज़ गेंदबाज़ी की तो जसप्रीत बुमराह अपनी सटीक और तेज यॉर्कर से पॉइंट्स दिला सकते हैं। लॉकी फर्ग्यूसन उमरान मलिक के बाद सीजन के दूसरे सबसे तेज बॉलर हैं। उनकी पेस के सामने मुंबई के बल्लेबाज परेशानी में पड़ सकते हैं। राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजों के रूप में फेंटेसी टीम में आ सकते हैं। राशिद ने इस सीजन आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर टीम को मैच जिताया था। उनकी गेंदों के सामने दिग्गज बल्लेबाज भी रन बनाने को तरस रहे हैं। ऐसे में राशिद को टीम का अंग बनाना लाभकारी रहेगा।
पिच देगी काफी मदद
बात करे वानखेड़े स्टेडियम के पिच की तो यहाँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा, क्योंकि यहाँ लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। पहले खेलने वाली टीम को 170 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें डालनी होगी।
तिलक वर्मा का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। सूर्या आज फिर अपने बल्ले से गदर मचा सकते हैं। वह फिर एक बार टीम के लिए लंबी पारी खेल सकते हैं। हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में नाबाद 94 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाने वाले मिलर अपना किलर अंदाज दिखा सकते हैं। शुभमन गिल पिछले मुकाबले में अच्छे टच में नजर आए थे, लेकिन रन आउट हो गए थे। उस नाकामी को भुलाकर गिल बड़ी पारी खेलते हुए गुजरात के फैंस का दिल जीत सकते हैं।
(By: ABHINAV SHUKLA)