Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक बार फिर गूंजेगी Gurmeet Choudhary और Debina Banerjee के घर किलकारियां

एक बार फिर गूंजेगी Gurmeet Choudhary और Debina Banerjee के घर किलकारियां

नई दिल्ली: टीवी जगत के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी Gurmeet Choudhary और देबिना बनर्जी Debina Banerjee के घर जल्द ही किलकारियां (screams) गूंजने वाली है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/ChTuMwPj7ZD/?utm_source=ig_web_copy_link

जी हां देबिना बनर्जी एक बार फिर से मां बनने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यानि अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर कर दी।

Source Instagram

पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, “कुछ निर्णय दैवीय समय पर होते हैं और कुछ भी नहीं बदल सकता है…यह एक ऐसा आशीर्वाद है..हमें पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है।” (Few decisions are divinely timed and nothing can change that…this is one such blessing..coming soon to complete us.)

Source Instagram

इतना ही नहीं देबिना तस्वीरों में हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट लिये देखी जा सकती है। इसी के साथ फोटो में उनके साथ गुरमीत चौधरी भी बेटी को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं।

कपल के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। पता हो कि साल 2008 में टीवी सीरियल रामायण (Ramayana) में गुरमीत चौधरी ने श्रीराम का किरदार निभाया था, वहीं सीता की भूमिका में देबीना बनर्जी नज़र आईं थीं।

इस सीरियल में उनके निभाए गए किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। इसी के दौरान दोनों में नजदीकियां भी बढ़ने लगी थी, जिसके चलते दोनों में प्यार हो गया और 5 फरवरी 2011 को गुरमीत और देबीना शादी के बंधन में बंध गए।

पता हो कि 11 साल बाद यानि इसी साल अप्रैल के महीने में देबिना और गुरमीत अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने थे। वहीं देबिना बनर्जी एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं।

Exit mobile version