Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Happy Friendship Day: अपना 'फ्रेंडशिप डे' बनाएं ख़ास, दोस्तों संग देखें ये फिल्में जो सिर्फ फ्रेंडशिप पर निर्धारित है  

Happy Friendship Day: अपना ‘फ्रेंडशिप डे’ बनाएं ख़ास, दोस्तों संग देखें ये फिल्में जो सिर्फ फ्रेंडशिप पर निर्धारित है  

Movies Based on Friendship: जैसा की आज पूरे विश्व में ‘फ्रेंडशिप डे’ मनाया जा रहा है. आज के दिन सभी का मन करता है की वो अपने दोस्तों संग बैठ के दोस्ती पर फ़िल्में देखें और इस दिन का पूरी तरह से लुत्फ़ उठाएं. बॉलीवुड ने ऐसी कई फ़िल्में बनायीं है जो दोस्ती पर निर्धारित है.

आज का दिन सभी युवा, बुजुर्ग और महिलाओं के लिए खास है क्योंकि सभी अपनें दोस्तों संग इस दिन को एन्जॉय करते है और घुमने-फिरने जाते हैं. बात आगर फिल्मों की करें तो ऐसी फिल्मों के नाम हम आपको बताएँगे जिसमे आप दोस्ती के प्रति प्रेम देख सकते है.

Dil Chahta Hai :

दिल चाहता है जो फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित है. दोस्ती पर बेस्ड सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. यह तीन दोस्तों आकाश, समीर या सिद्धार्थ की कहानी है.

3 Idiots :

राजू हिरानी की 3 इडियट्स फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान,आर माधवन और शरमन जोशी ने अभिनय किया था. यह फिल्म इंजीनियरिंग कॉलेज लाइफ के मजेदार किस्से दिखाती है.

Kai Po Che:

काई पो चे! अभिषेक कपूर द्वारा डायरेक्टेड थी और यह 2013 में रिलीज़ हुई. ये फिल्म तीन दोस्तों के ऊपर थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध नजर आए थे. काई पो चे में बताया गया है कि कैसे ३ दोस्त हमेशा साथ रहने का फैसला करते हैं और कैसे ज़िन्दगी बदल जाती है. जब तीनों एक के बाद एक नयी मुसीबत में फंसते जाते हैं.

Chichore :

छिछोरे जो नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टेड वो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की कहानी है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे, सहर्ष कुमार शुक्ला, शिशिर शर्मा और मोहम्मद समद हैं.

Jane Tu Ya Jane Na :

जाने तू या जाने ना दोस्ती पर बेस्ड एक और फिल्म है.फिल्म 2007 को रिलीज़ हुई थी. यह इमरान खान की पहली फिल्म थी. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा, मंजरी फडनीस, प्रतीक बब्बर और रत्ना पाठक भी थे.

Rock On:

रॉक ऑन का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, ल्यूक केनी, पूरब कोहली नजर आए थे. रॉक ऑन यही बताती है कि दोस्त कभी अलग नहीं होते हैं.

Zindagi Na Milegi Dobara:

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ अपने दोस्तों के साथ देखने के लिए सबसे अच्छी फिल्म है.फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन ने एक्ट किया था.

Shole :

शोले अभी तक हमारे देश की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है और कई लोग तो इसको मजाक-मजाक में देश की राष्ट्रीय फिल्म भी बोलते हैं. शोले की बात करें तो इसमें जय और वीरू की दोस्ती वह बहुत ज्यादा फेमस हुई थी.

Dostana :

दोस्ताना का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया था और धर्मा प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा, बॉबी देओल, किरण खेर, सुष्मिता मुखर्जी और बोमन ईरानी हैं. फिल्म भी दोस्ती पर आधारित थी.

Munna Bhai :

मुन्ना भाई सीरीज में मुन्ना और सर्किट की दोस्ती बेहद खास थी. सीरीज में सर्किट की खासियत ये थी कि वो मुन्ना की हर बात मानता था. इसका एक डायलाग “भाई बोला बापू दिखता है तो दिखता है” बहुत फेमस है.

Exit mobile version