Bollywood की चमक-धमक और अरबों की संपत्ति, कौन है आरव जिसकी सादगी भरी ज़िंदगी सबके लिए है मिसाल

हिमेश रेशमिया की पर्सनल लाइफ किसी फिल्म की कहानी जैसी है। पहली पत्नी कोमल से 22 साल बाद तलाक लेकर उन्होंने सोनिया कपूर से शादी की, जो पहले से उनकी दोस्त थीं।

Melody Star with a Dramatic Love Life: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हिमेश ने म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर के रूप में खूब नाम कमाया। मगर जितना उनकी आवाज़ ने सुर्खियां बटोरीं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही।

22 साल पुराना रिश्ता और पहली पत्नी कोमल

हिमेश ने साल 1995 में कोमल से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। शादी के शुरुआती साल खुशहाल रहे, लेकिन वक्त के साथ चीजें बदलने लगीं। साल 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। हिमेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे और कोमल अपने बेटे की परवरिश में बराबर की भूमिका निभा रहे हैं।

कोमल की दोस्त सोनिया बनीं हमसफर

हिमेश की जिंदगी में दूसरी महिला के रूप में आईं सोनिया कपूर, जो एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हैरानी की बात ये थी कि सोनिया और कोमल पहले से ही एक-दूसरे की दोस्त थीं, और दोनों का घर भी एक ही बिल्डिंग में था। सोनिया अक्सर हिमेश के घर आती-जाती थीं, यहीं से दोस्ती कब प्यार में बदली, यह शायद कोमल को भी पता नहीं चला।

11 साल का अफेयर और फिर दूसरी शादी

बताया जाता है कि हिमेश और सोनिया के बीच करीब 11 साल तक अफेयर चला, जो 2006 के आसपास शुरू हुआ था। इसके बाद 2017 में हिमेश ने कोमल से तलाक लिया और सोनिया कपूर से शादी कर ली। यह फैसला उस वक्त मीडिया में काफी चर्चा का विषय बना। हालांकि हिमेश ने इसे पूरी तरह आपसी सहमति का फैसला बताया।

अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं हिमेश और सोनिया

आज हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। दोनों को अक्सर इवेंट्स और पार्टीज़ में साथ देखा जाता है। हिमेश जहां म्यूजिक और फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं सोनिया अब पब्लिक लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

Exit mobile version