Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हॉलीवुड स्टार ‘Brad Pitt’ इस बीमारी से रहे हैं जूझ

हॉलीवुड स्टार ‘Brad Pitt’ इस बीमारी से रहे हैं जूझ

नई दिल्ली: (Brad Pitt suffering from illness ) हॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता ब्रैड पिट (Brad Pitt) को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई है। ब्रैड इन दिनों एक अजीब बीमारी का सामना कर रहे हैं, जिसके बारे में एक्टर ने खुद बताया है। अपनी बीमारी को लेकर ब्रैड का कहना है कि वे इन दिनों एक रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन जब भी वह अपनी इस बीमारी के बारे में किसी को बताते हैं तो उनका विश्वास कोई भी नहीं करता।

ब्रैड पिट (Brad Pitt) को लगता है कि वह प्रोसोपैग्नोसिया (Prosopagnosia) नाम के एक रेयर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। (Brad Pitt suffering from illness ) आपको बता दें कि इस बीमारी का मतलब होता है फेस ब्लाइंडनेस यानी किसी के चेहरे को भूल जाना या सही से किसी को न पहचान पाना। अभिनेता ने जीक्यू मैग्जीन की कवर स्टोरी पर बातचीत करते हुए बताया कि कोई उनकी इस बीमारी की बात पर विश्वास नहीं करता। ब्रैड ने कहा वो किसी ऐसे इंसान से मिलना चाहते हैं, जो खुद भी इस बीमारी प्रोसोपैग्नोसिया (Prosopagnosia) से जूझ रहा हो।

बता दें कि ब्रैड पिट को फिलहाल प्रोसोपैग्नोसिया (Prosopagnosia) के साथ फॉर्मली डिग्नोस नहीं किया गया है। (Brad Pitt suffering from illness ) साल 2013 में अभिनेता ने प्रोसोपैग्नोसिया (Prosopagnosia) से पीड़ित होने के बारे में बताया था, जिसमें उन्होंने Esquire मैग्जीन से बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, कि ‘बहुत सारे लोग मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उनकी बेइज्जती कर रहा हूं।‘

बीमारी के बारे में बात करते हुए ब्रैड ने आगे कहा, कि उन्हें किसी का चेहरा याद रखने में काफी परेशानी होती है। ‘मैं एक चेहरे को समझ ही नहीं सकता।’ फिर भी मैं डिजाइन के पॉइंट ऑफ व्यू से आता हूं। मैं इसका इलाज करवाउंगा, इसलिए मैं घर पर रहता हूं। बता दें कि ब्रैड पिट ने साल 2011 में हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) से शादी की थी, लेकिन शादी के 5 साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। वहीं बात अगर ब्रैड पिट के वर्कफ्रंट की करें तो वे जल्द ही बुलेट ट्रेन फिल्म में नज़र आएंगे।

Exit mobile version