किलर मास्क लगाकर ‘Housefull 5’ का रिव्यू लेने थिएटर पहुंचा ये एक्टर, जानिए लोगों का कैसा रहा रिएक्शन

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बार मेकर्स ने फिल्म को बेहद खास अंदाज में रिलीज किया है।

Housefull 5

Housefull 5 Fan Reactions: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बार मेकर्स ने फिल्म को बेहद खास अंदाज में रिलीज किया है – ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ के नाम से दो अलग-अलग क्लाइमैक्स वाले वर्जन दर्शकों के सामने पेश किए गए हैं। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और महज दो दिनों में इसने 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

‘Housefull 5’ का रिव्यू लेने थिएटर पहुंचे अक्षय कुमार

फिल्म की प्रतिक्रिया जानने के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कुछ हटके करने का फैसला लिया। उन्होंने चेहरे पर मास्क पहनकर खुद मुंबई के बांद्रा स्थित एक थिएटर के बाहर जा पहुंचे। वहाँ उन्होंने फिल्म देखकर बाहर निकल रहे दर्शकों से ‘हाउसफुल 5’ के बारे में फीडबैक लिया। चूंकि अक्षय ने मास्क पहन रखा था, इसलिए ज्यादातर लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और उन्हें एक आम यूट्यूबर या कंटेंट क्रिएटर समझ बैठे।

कुछ दर्शकों ने दिया मजेदार रिएक्शन

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई दर्शकों ने मज़े लेते हुए फिल्म की तारीफ की, तो कुछ ने सीधा-सपाट कहा, “अच्छी थी”। जब कुछ लोगों को शक हुआ कि ये शख्स शायद अक्षय कुमार ही हैं, तो वो हैरान रह गए और अक्षय तुरंत वहां से निकल गए। इस पूरे मजेदार अनुभव को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए साझा किया।

यह भी पढ़े: The Great Indian Kapil Show 3: सिद्धू की वापसी से मचा धमाल, क्या अर्चना की कुर्सी पर मडरा रहा खतरा?

अक्षय ने शेयर किया इंस्टा वीडियो

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में हाउसफुल 5 शो से बाहर आने वाले लोगों का इंटरव्यू लेने के लिए किलर मास्क पहनने का फैसला किया। पकड़े जाने वाला था अंतिम में, लेकिन भाग गया उससे पहले, शानदार एक्सपीरियंस।”

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख एक बार फिर हंसी का पिटारा लेकर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में फरदीन खान, डिनो मोरिया, संजय दत्त, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए हैं।

डबल एंडिंग से हुआ डबल धमाका

फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन 5A और 5B का कॉन्सेप्ट दर्शकों को बेहद पसंद आया है, जो पहली बार बॉलीवुड में इस स्तर पर देखने को मिला है। यह रणनीति बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है, जिससे फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रही है, और अक्षय कुमार का थिएटर विजिट इस प्रमोशन को और खास बना गया है।

Exit mobile version