I Want To Talk : अभिषेक बच्चन की फिल्म को इम्तियाज अली ने बताया बेस्ट, इमोशनल हुए इम्तियाज

I Want To Talk :अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के प्रमोशन में बिजी हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने फिल्म देखी और इसका पहला रिव्यू शेयर किया।

I Want To Talk

I Want To Talk : अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी है,  इस फिल्म अपनी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस के कारण इसकी खूब तारीफ की जा रही है। हाल ही में फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने फिल्म देखी और इसका पहला रिव्यू शेयर किया। फिल्म में अभिषेक की परफॉर्मेंस देखकर इम्तियाज काफी भावुक हो गए और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की।

 इम्तियाज अली का रिव्यू

इम्तियाज अली ने फिल्म के पोस्टर के पास खड़े शूजीत सरकार की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, सेंटी कर दिया यार शूजीत सरकार। इसे जरूर रिकमेंड करूंगा। यह अभिषेक बच्चन की अब तक की बेस्ट फिल्म है।” शूजीत ने भी यह स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ग्रेटफुल।

 फिल्म में अभिषेक का चैलेंजिंग रोल

अभिषेक ने फिल्म में अर्जुन का किरदार निभाया है, जो तीन दशकों से संघर्ष करता नजर आता है। प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने बताया कि उनका किरदार तमाम कठिनाइयों के बावजूद हार नहीं मानता और अपनी आंतरिक ताकत से जीवन की लंबी लड़ाई लड़ता है।

इसे ही पढ़े : The Sabarmati Report: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट’, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

 फिल्म की टीम और कास्ट

आई वॉन्ट टू टॉक  में अभिषेक के साथ पियरले डे, क्रिस्टिन गोडार्ड अहिल्या बामरू, जयंत कृपलानी, और जॉनी लीवर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं। इसे रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार नें प्रोड्यूस किया है। 

यह भी पढ़े : Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में मजेदार वाकया, होटल की बालकनी से फ्री में देखा कॉन्सर्ट 

Exit mobile version