The Sabarmati Report: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट’, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म की तारीफ भी की है।

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report : विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हाल ही में रिलीज हुई है, यह फिल्म मे गोधरा कांड की कहानी को दिखाया गया है। गोधरा कांड के बारे मे बहुत से लोगों को पता भी नहीं होगा। इस फिल्म मे गोधरा कांड को मीडिया के नजरिए से दिखाया गया है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की तारीफ देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी की है। अब वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की  तारीफ की है और इस फिल्म को मध्य प्रदेश मे टैक्स फ्री करने के ऐलान किया है।

टैक्स फ्री हुई फिल्म

आज मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि ‘The Sabarmati Report एक बेहतरीन फिल्म है, और वह खुद भी इसे देखने जा रहे हैं। उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म देखने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।

उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म अतीत के एक ऐसे काले अध्याय की सच्चाई उजागर करती है, जिसे समझना बेहद जरूरी है। सीएम ने यह भी कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना बेहद गलत था।

यह भी पढ़े : The Sabarmati Report BO Collection : बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की फिल्म का हुआ बुरा हाल, सिर्फ इतने का ही किया कारोबार

उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस घटना के दौरान न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश की गरिमा को बचाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस फिल्म के माध्यम से सच सामने आना चाहिए।

यह भी पढ़े : Kantara 2 Teaser Release: कांतारा 2 का धमाकेदार टीज़र हुआ रिलीज, खूंखार लुक से हो जाएंगे रौंगटे खड़े, खून से लथपथ ऋषभ शेट्टी 

Exit mobile version