जब भी हम कोई रियलिटी शो देखते हैं तो हमारे मन में पहली बात ये आती हैं कि ये शो स्क्रिप्टेड हैं। यानि इन शोज में हमेशा ही चैनल अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को ही जिताता हैं। ऐसी ही एक घटना हम आपको बताने जा रहे हैं. सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ इंडियन आइडल ‘ का नाम तो आपने सुना ही होगा। ‘इंडियन आइडल’ इंडियन आइडल ’13 शो की शुरुआत कुछ समय पहले ही हुई है इस शो को विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं। और अब इस शो के ऑडिशन खत्म हो चुके हैं.फाइनली इस शो को 15 टॉप कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, लेकिन इस शो से जुडी हुई एक नयी खबर सामने आ रही हैं.
मेकर्स को बताया फेक
हाल ही में सोशल मीडिया पर लोग ‘इंडियन आइडल 13’ के मेकर्स को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए शो को फेक बता रहे हैं। अगर बात करे तो हाल ही में सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर ‘इंडियन आइडल 13’ के टॉप 15 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा की गई हैं। जजेज और मेकर्स को ‘रीतो रीबा’ कंटेस्टेंट का परफॉर्म अच्छा लगा था लेकिन इसके बावजूद रीतो रीबा को 15 बेस्ट कंटेस्टेंट में जगह नहीं दी गयी। जब रीतो रीबा को शो में शामिल नहीं किया गया, तो सोशल मीडिया पर लोगों को ये बिलकुल भी रास नहीं आया। बस यही कारण हैं कि लोग इस टैलेंट हंट शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं
रीतो रीबा’ के साथ हुआ भेदभाव
यहाँ तक जनता मेकर्स पर ‘रीतो रीबा’ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रही हैं.यानि लोगो ने इंडियन आइडल को फेक बता दिया हैं। और लोग सोशल मीडिया पर लगातार मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। इस मामले पर यूजर्स अपनी अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘रीतोरीबा को सलेक्ट न करने को लेकर बहुत ही निराश हूं। हर साल एक ही तरह की आवाज सुनने को मिलती है, वही अलाप वही दुःख भरी कहानी। कई सालों के बाद ऐसी फ्रेश आवाज सुनी थी, जो किसी की नहीं है’।
जनता भड़की
वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रीतो राबा टॉप 15 कंटेस्टेंट में शामिल होना डिजर्व करता था। उन्हें वापस लेकर आओ’।इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत ही दुःख की बात है कि अच्छे आर्टिस्ट को एलिमिनेट कर दिया जाता है। रीतो रीबा का विवाद शायद इसका मुख्य कारण था। मुझे ऐसा लगता है कि दूसरे कंटेस्टेंट की अपेक्षा रीतो रीबा का अपना क्रिएशन है। वह एक सच्चा आर्टिस्ट है’। तो दोस्तों आपको क्या लगता है कि क्या सच में रियलिटी शोज फेक होते हैं या स्क्रिप्टेड होते हैं ?