नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी Sridevi की आज बर्थ एनिवर्सरी (Birth anniversary) है। उनकी इस बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर Jhanvi Kapoor ने मम्मी यानि श्रीदेवी को याद करते हुए एक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/ChLp-9hPgLA/?utm_source=ig_web_copy_link
शेयर की गई तस्वीर जाह्नवी कपूर के बचपन की है, जिसमें भी नज़र आ रही हैं। फोटो में श्रीदेवी पिंक कलर की साड़ी पहने और जान्हवी नीले रंग की फ्रॉक में दिख रही हैं।

इतना ही नहीं इस फोटो में श्रीदेवी बेटी जान्हवी को बाहों में भरकर प्यार जताती हुई दिख रही है। अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए जान्हवी कपूर ने लिखा, “जन्मदिन की बधाई मम्मा, मैं आपको हर दिन बहुत ज्यादा मिस करती हूं। आई लव यू फोर एवर।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें, जान्हवी अक्सर श्रीदेवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

जाह्नवी के फैंस उन्हें श्रीदेवी की कॉपी भी कहते हैं। कहा जाता है कि श्रीदेवी हमेशा से ये चाहती थी कि उनकी बेटी टॉप एक्ट्रेस बने और वह उन्हें पर्दे पर अभिनय करते हुए देंखे, लेकिन अकस्मात मौत से उनकी ये चाहत अधूरी रह गई।

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया था। उस समय जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क Dhadak की शूटिंग कर रही थी।