नई दिल्ली: Age is just a number जी हां ये बात कहीं न कहीं सही बैठती है। आप में अगर कुछ कर गुजर जाने की चाह है तो आप वो सब कर सकते हो जिसे आप करना चाहते हो। कई महापुरुषों ने इस कहावत को सच कर के भी दिखाया है।
चलिए आज आपको उम्र को लेकर ही एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताते हैं, जिसने उम्र को पीछे रखते हुए पूरे वर्ल्ड में अपना नाम कमाया है।
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ये नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा अगर नहीं तो चलिए आज इस नाम से हम आपको परिचित कराते हैं।
जस्टिन बीबर हॉलीवुड के मशहूर पॉप सिंगर हैं। उनके पॉप सॉन्ग पर दुनियाभर के लोग थिरकते हैं। जस्टिन हॉलीवुड की उन सेलिब्रिटी में से हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही कामयाबी हासिल की है। महज 28 साल की उम्र में जो मुकाम Justin Bieber ने पाया है, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है।
बीते June के महीने में रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) बीमारी के चलते जस्टिन बीबर का आधा चेहरा पैरालाइज्ड हो गया था, जिसके चलते उन्हें अपने सभी वर्ल्ड टूर कैंसल करने पड़े थे। कुछ समय बाद इस बीमारी से जूझते हुए बीबर ठीक हो गए थे और अपने वर्ल्ड टूर को दोबारा से करना चाहते थे।
लेकिन अब फिर से उनकी तबीयत खराब होने की वजह से जस्टिन बीबर को अपना वर्ल्ड टूर कैंसल करना पड़ा है।
कितनी इनकम है जस्टिन बीबर की
साल 2017 में फोर्ब्स मैगजीन की जारी रिपोर्ट के अनुसार जस्टिन बीबर हर साल लगभग 80 मिलियन डॉलर कमाते हैं। उनकी ये कमाई 2017 की जारी रिपोर्ट के हिसाब से है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जस्टिन बीबर बड़े तौर पर वर्ल्ड टूर से कमाते है। अब तक बीबर करीब 3 वर्ल्ड टूर कर चुके हैं। उनका पहला वर्ल्ड टूर माई वर्ल्ड के नाम से था, जो साल 2010 से 2011 के बीच हुआ था। इस टूर से जस्टिन ने 53.3 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इसके बाद दूसरा वर्ल्ड टूर बिलीव के नाम से था, जो साल 2012 से 2013 के बीच हुआ था। इसमें उन्होंने 69.9 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। बिलबोर्ड के मुताबिक बीबर ने सबसे ज्यादा 250 मिलियन डॉलर पर्पस वर्ल्ड टूर से साल 2016 से 2017 के बीच कमाए थे।
इसके अलावा जस्टिन बीबर ने Never Say Never डॉक्यूमेंट्री से भी काफी कमाई की थी। बिलबोर्ड के अनुसार, इस डॉक्यूमेंट्री का कुल बिजनेस $73 मिलियन डॉलर रहा था। इतना ही नहीं साल 2021 में उन्होंने जस्टिन बीबर अवर वर्ल्ड (Justin Bieber: Our World 2021) के लिए अमेजन के साथ भी हाथ मिलाया था।
इतना ही नहीं जस्टिन वर्ल्ड टूर के अलावा यूट्यूब से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। यूट्यूब पर उनके 70 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
अपनी कामयाबी के चलते महज 18 साल की उम्र में जस्टिन बीबर ने कैलाबास, कैलिफोर्निया में 6.5 मिलियन डॉलर का घर खरीदा था, जिसे बाद में उन्होंने साल 2014 फेमस सेलिब्रिटी Khloe Kardashian को 7.2 मिलियन डॉलर में बेच दिया था। बीबर ने इसके बाद अपनी शोहरत के चलते साल 2020 में Beverly Hills (बेवर्ली हिल्स) में एक आलीशान घर खरीदा, जिसकी कीमत 25.8 मिलियन डॉलर बताई जाती है। ये आलीशान घर 2.5 एकड़ में फैला हुआ है।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर लग्जरी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं। उनके पास Futuristic Rolls Royce Ghost, Audi R8, Lamborghini Urus, G wagons और Chrome Blue Ferrari 458 Italia जैसी और भी कई महंगी कारे हैं।