Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
धमकी भरे मैसेजेज को लेकर Kaali डायरेक्टर ‘लीना मणिमेकलई’ ने तोड़ी चुप्पी

धमकी भरे मैसेजेज को लेकर Kaali फिल्म की डायरेक्टर ‘लीना मणिमेकलई’ ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। (Kali Film Controversy) हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद लोग काफी भड़क उठे थे, जिसके बाद इस फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की हर जगह आलोचना की जा रही है। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि कई जगह उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) तक दर्ज की जा चुकी हैं। अब हरिद्वार में भी लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इन सब विवादों के बीच डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने धमकी भरे मैसेजेज का जिक्र किया है इतना ही नहीं लीना ने स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। (Kali Film Controversy) काली फिल्म को लेकर विवादों में फंसी फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने उन्हें धमकी भरे मैसेजेज के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुआ कहा है कि ‘ये एक अपराध है जबकि उन्होंने जो किया है वो कला है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘देवी के वेश में एक अभिनेता और फिल्म के लिए धूम्रपान करना अपराध नहीं है। बीजेपी (BJP) के भाड़े के लोग जो करते हैं, वो एक ऑर्गेनाइज्ड क्राइम है। मैं एक संप्रभु देश में नहीं रहती हूं और यहां का लॉ एनफोर्समेंट ये जानता है कि कला क्या है।’

बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर सामने आने के बाद से हिन्दू संगठन लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। (Kaali Poster Controversy) इतना ही नहीं लीना मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की मांग की जा रही है। इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट पर रोक लगा दी थी, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था। (Kali Film Controversy) बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब लीना मणिमेकलई का नाम विवाद में आया हो। इससे पहले भी वे अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में आ चुकी हैं।

Exit mobile version