नई दिल्ली: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद लोग भड़क उठे। (Kaali Poster controversy) अब इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
बता दें कि डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekali) की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली का एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे में एलजीबीटीक्यू का झंडा है। इस पोस्टर को देखकर भड़के हुए लोगों का कहना है कि इस पोस्टर के जरिए उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। (Kaali Poster controversy) इस बात को गंभीरता से लेते हुए अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekali) के उस पोस्ट पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था।
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से हिन्दू संगठन लगातार इसका विरोध कर रहा है। (Kaali Poster controversy) इतना ही नहीं लीना मणिमेकलाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस विवादित पोस्टर को लेकर कई राज्यों में एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई जा चुकी है।
बता दें कि इससे पहले भी लीना मणिमेकलाई का नाम विवादों में आ चुका है। उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से लेकर इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। साल 2002 में आई फिल्म मथम्मा शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री से उन्होंने करियर शुरु किया था।