नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए हुए Bollywood के उन सितारों पर निशाना साधते हुए नज़र आईं जो पार्टियों में पैसों के लिए डांस करते हैं।
आपको बता दें, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिवंगत लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और उनकी छोटी बहन आशा भोसले (Asha Bhosle) नजर आ रही हैं। इसके साथ ही आशा भोसले की एक क्लिप भी दिख रही है, जिसमें वह बता रही हैं कि लता मंगेशकर ने कभी शादियों में गाना नहीं गाया।
एक बार उन्हें एक मिलियन डॉलर का ऑफर मिला था और कहा गया कि आप सिर्फ दो घंटे के लिए शादी में आ जाओ, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
कंगना ने अपनी इस स्टोरी के कैप्शन में लिखा है, ‘सहमत हूं मैंने खुद भी कभी किसी शादी या प्राइवेट पार्टी में डांस नहीं किया, जबकि मेरे पास सबसे पॉपुलर गाने हैं…भारी-भरकम रकम वाले ऑफर भी मैंने ठुकारा दिए…इस वीडियो को देखकर अच्छा लगा…लता जी सच में बहुत प्रेरणादायी हैं।’
बता दें, कि सोशल मीडिया पर कंगना की यह इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है। बात अगर उनके काम को लेकर करें तो जल्द ही वह फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली हैं।