Kannappa Teaser : साल 2025 की प्रमुख फिल्मों में एक नाम ‘कन्नप्पा’ का भी है, जिसे विष्णु कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म काफी समय से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और अब यह अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इससे पहले, मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं, जबकि साउथ सुपरस्टार प्रभास और अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
टीजर की शुरुआत एक महिला के संवाद से होती है, जिसमें वह कहती है कि संकट का समय अब हमारे पास आ चुका है और कबीला खतरे में है। इसके बाद कुछ घुड़सवारों की एंट्री होती है, और युद्ध का माहौल बनने लगता है। फिर विष्णु मांचू की एंट्री होती है, जो अपने दुश्मनों को नष्ट करते हुए कबीले के लिए बहादुरी से लड़ते नजर आते हैं।
5 सेकंड में प्रभास का जादू
‘कन्नप्पा’ के टीजर में साउथ सुपरस्टार प्रभास की एंट्री महज 5 सेकंड के लिए होती है, लेकिन इन कुछ सेकंड्स में ही वह अपनी मौजूदगी से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। प्रभास ने बिना कोई संवाद बोले अपनी जबरदस्त उपस्थिति से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। उनका यह संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन अक्षय कुमार और विष्णु मांचू पर भारी पड़ता दिख रहा है।
अक्षय कुमार का शिव अवतार
टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखाई देते हैं, लेकिन उनके पास कोई डायलॉग नहीं है। इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फिल्म में उनका किरदार किस तरह कहानी से जुड़ा होगा। हालांकि, अक्षय का किरदार टीजर में अपनी मौजूदी से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है।
यह भी पढ़ें : वाशिम के खेर्डा गांव में बर्ड फ्लू का खतरा, 6,831 मुर्गियों की मौत से प्रशासन हाई अलर्ट पर!
‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट
फिल्म ‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट पहले से ही तय हो चुकी है। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब यह देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितनी सफलता हासिल करती है। फिल्म के प्रोड्यूसर एम. मोहन बाबू भी इस परियोजना से जुड़े हुए हैं।
अक्षय ने दो बार किया था फिल्म को रिजेक्ट
मुंबई में हुए एक इवेंट में अक्षय कुमार ने यह खुलासा किया कि शुरुआत में उन्होंने ‘कन्नप्पा’ फिल्म के ऑफर को दो बार ठुकरा दिया था। लेकिन फिर विष्णु मांचू ने उन्हें समझाया और बताया कि वह इस फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं। इसके बाद अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी।