मुंबई: इन दिनों द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसी कड़ी में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी चर्चाओं में बने हुए हैं।उन पर आरोप है कि उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन करने से इंकार कर दिया था। अब कपिल शर्मा फिर से एक बार लोगों की नज़रों में हैं।अब उनके कॉमेडी शो कपिल शर्मा के बंद होने की बात सोशल मीडिया में धुएं की तरह वायरल हो रही है।अगर आप सोच रहे हैं कि यह शो ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वजह से बंद होने जा रहा है तो आपकी यह गलतफहमी है। इस शो के बंद होने की वजह दूसरी है।
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वो साल 2022 में अपना यूएस-कनाडा टूर प्लान कर रहे हैं जिसकी उन्हें काफी ख़ुशी है।यह टूर 11जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा। इसी कारण कपिल शर्मा शो कुछ दिनों तक बंद रहेगा।कई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यह शो जल्द ऑफ एयर हो जाएगा लेकिन कुछ ही दिनों में कुछ नए अंदाज़ में फिर से द कपिल शर्मा शो ऑन एयर होगा।
हालांकि अभी इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस खबर को सोशल मीडिया पर सुनते ही दर्शकों में मायूसी का माहौल देखने को मिल रहा है।
निशांत दीक्षित