हंसना हंसाना पड़ गया भारी ,जानिए क्यों “The Great Indian Kapil Sharma Show” को मिला लीगल नोटिस

इस खबर ने कपिल के फैंस को भी चिंता में डाल दिया है। बात करे अगर पूरे मामले की तो कपिल के शो पर नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को धूमिल करने का आरोप लगाया गया है और साथ ही कॉमेडियन पर सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। जिससे कई समाज सेवकों ने आपत्ति जताई।

Kapil sharma show

Entertainment update 2024 : द कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) शो एक ऐसा कॉमेडी शो है जो हर किसी को हसाने में सफल होता है इसको देखते वक्त लोग कुछ समय के लिए अपना दुख भूल जाते हैं लेकिन यही हँसना और मज़ाक़ इस शो के लिए मुसीबत का कारण बन गया क्यों के इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन कानूनी पचड़े में फंस गया और उनके शो के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस की जानकारी

शो को ये नोटिस बीबीएमएफ (BBMF) की तरफ़ से भेजा गया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को यह नोटिस बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (BBMF) के अध्यक्ष डॉ. मंडल ने भेजा और कहा कि शो के कुछ एक्ट्स में सांस्कृतिक पहलुओं को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसके साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को कमतर आंकने का भी आरोप है। सूत्रों की माने तो कपिल शर्मा शो की इससे पहले भी एक नोटिस मूल चुका है इस में उन पर ये आरोप लगाया गया है कि कपिल का शो न केवल नोबेल पुरस्कार विजेता की विरासत को धूमिल करता है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुँचाया है और ऐसा करने से न केवल भारत के बल्कि पूरी दुनिया में बंगाली समुदाय को ठेस पहुँची।

सलमान ख़ान की टीम ने झाड़ा पल्ला

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (Kapil Sharma Show) के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद सलमान खान की टीम ने सफाई दी है। इस टीम ने कहा है कि उनका कपिल शर्मा के शो से कोई लेना-देना नहीं है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आने से पहले कपिल शर्मा के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे थे। अब टीम का कहना है कि उनका ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे ने कलवा में महाविकास आघाड़ी पर किया जमकर हमला

शो की टीम ने दी सफ़ाई

इस नोटिस और शो पर लगे आरोपों पर कपिल शर्मा की टीम ने जवाब दिया कि उनका इरादा कभी भी रवींद्रनाथ टैगोर के काम को गलत तरीके से दिखाने का नहीं रहा है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (Kapil Sharma Show) केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया और ये कॉमेडी शो है बस लोगो के मनोरंजन के लिए हर संभव प्रयास करता है ।टीम ने ये भी कहा कि यह शो एक पैरोडी है और इसमें काल्पनिक रेखाचित्र शामिल हैं, जिनका उद्देश्य किसी भी व्यक्ति या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं है और साथ बंगाली समुदाय समाज से माफ़ी माँगी।

Exit mobile version