Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने दिवाली के मौके पर धमाकेदार एंट्री की है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस फिल्म ने पहले दिन ही कार्तिक आर्यन की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया है। हालांकि, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश के बावजूद भी, ‘भूल भुलैया 3’ ने अच्छा खासा कारोबार किया है। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 19.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, और रिलीज़ के पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन बंपर शुरुआत की है।
भूल भुलैया 3 ने तोड़ा भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड
दिवाली के मौके पर रिलीज होते ही दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ी हुई दिखी थी। जिसके चलते फ़िल्म की बंपर शुरुआत हुई है। इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन की पिछली हाईएस्ट ओपनर ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसने 2022 में 14.11 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 2007 की ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट है, जिसमें पहले अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। 2022 में आई दूसरी फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अक्षय की जगह ली थी, और अब तीसरी फिल्म में कार्तिक एक बार फिर से ‘रूह बाबा’ के किरदार में दिखाई दिए। इस बार फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, और राजपाल यादव भी मुख्य किरदारों में नज़र आ रहे हैं। अनीस बाज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब मनोरंजन दे रही है।