Kartik Aaryan : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम ऐक्टर कार्तिक आर्यन अपने शानदार काम की वजह से हर जगह छाए हुए है, एक के बाद एक उनकी हर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन के बाद अब दिवाली पर बम फोड़ दिया है, इस दिवाली कार्तिक आर्यन अपनी मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 लेकर आए है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। भूल भुलैया 3 का अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ क्लैश हुआ है लेकिन इसके बावजूद भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। बैक टू बैक हिट फिल्मों के चलते कार्तिक आर्यन को डेट करने का टाइम नहीं मिल पा रहा है। अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कार्तिक आर्यन ने बड़ा खुलासा किया है।
कार्तिक आर्यन ने मैशेबल इंडिया को दिए गए इंटरव्यू मे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की, कार्तिक ने बताया की वो सिंगल है, Kartik Aaryan ने कहा कि उनके पास किसी को भी डेट करने टाइम नहीं है, कहा मैं किसी भी डेटिंग एप पर नहीं हूँ।
काफी बिजी थे कार्तिक
उन्होंने अपने सिंगल होने का कारण चंदू चैंपियन के सख्त नियमों और तैयारी को बताया, जिसमें बॉक्सर से पैरा स्विमर बने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका भी शामिल थी। कार्तिक ने यह भी बताया कि भूल भुलैया 3 की शूटिंग करना और उसे टाइम पर पूरा करना एक बड़ी चुनौती थी। इसलिए, वह पूरी तरह से उस काम में बिजी थे।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 रिलीज हुई और तब से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, इंडिया में इसके कलेक्शन की बात करें तो चार दिन में यह 123.50 करोड़ तक पहुँच गया है।










