Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
शादि के बाद कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल संग बनाएंगी पहला जन्मदिन, छोटी उम्र में शुरू किया था करियर

Katrina Kaif Birthday: शादि के बाद कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल संग बनाएंगी पहला जन्मदिन, छोटी उम्र में शुरू किया था करियर

Katrina Kaif Birthday: चुलबुली अदाओं वाली, खूबसूरत, हसीन अपनी फिटनेस, फैशन और प्यारी सी मुस्कान के साथ कटरीना हर किसी का दिल जीतने में कामयाब होती हैं.आज कैटरीना कैफ का जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday) है।अमिताभ बच्चन स्टारर ‘बूम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं कैटरीना सालों से यहां राज कर रही हैं। आइए आज इस खास दिन पर जानते हैं कैटरीना के करियर से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ ऐसा जो शायद आपने कभी ना सुना हो।

कैटरीना कैफ का जन्म साल 1983 में हॉन्गकांग के तुरकोट्टे कुल में हुआ था। महज 14 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ हवाई चली गईं थीं, इसके बाद वह लंदन शिफ्ट हो गई थीं। कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के एक ब्रिटिश बिजनेसमैन थे। वहीं, उनकी मम्मी सुजैन टॉरकेटी ब्रिटिश मूल की हैं। कैटरीना जब छोटी थीं तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद उनकी मम्मी ने ही उनकी परवरिश की थी।

14 साल की उम्र में जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट

कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में कैटरीना कैफ ने हवाई में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था। इसके बाद एक ज्वेलिरी कैंपेन के लिए उन्हें पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था। उन्होंने लंदन में फ्रीलांस मॉडलिंग की थी। वह लंदन फैशन वीक के लिए रैंप वॉक किया था। इस दौरान वह अपनी दोस्त के साथ भारत आया करती थीं। कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहती हैं। कैटरीना ने सबसे पहले सलमान खान को डेट किया। कैटरीना ने इसे अपना पहला सीरियस रिलेशनशिप बताया था।

कैसे मिला बॉलीवुड में ब्रेक

दरअसल मॉडलिंग के दौरान ही एक फैशन शो में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद (Kaizad Gustad) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को देखा था। इस मॉडल की क्यूटनेस गुस्ताद को इतनी पसंद आईं कि उन्होंने फिल्म ‘बूम’ (Boom) में कैटरीना को कास्ट कर लिया। पहली फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई लेकिन 2003 से शुरू होने वाला ये फिल्मी सफर कैटरीना को सफलता के आसमान तक ले गया। यही कारण है कि कैटरीना ने इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस का तमगा हासिल कर लिया है। वह सभी सुपरस्टार्स की फेवरेट को-स्टार भी हैं।

इनके संग जुड़ा नाम

कैटरीना कैफ के साथ सुपरस्टार सलमान खान और रणबीर कपूर का नाम जुड़ चुका है। कैटरीना भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुली किताब की तरह रहीं। उन्होंने कभी अपनी रिलेशनशिप की बातों पर पर्दा नहीं डाला।

विक्की कौशन को बनाया हमसफर

लोगों को समय काफी आश्चर्य हुआ जब कैटरीना ने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) को अपना हमसफर बनाया। क्योंकि दोनों ने डेट करते हुए अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा। हां कभी-कभी ये दोनों साथ स्पॉट होते थे, लेकिन बात शादी तक पहुंचेगी ये शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। इस साल पहली बार कैटरीना अपने पति विक्की के संग जन्मदिन मना रही हैं।

Katrina Kaif Birthday

मालदीव में मनेंगे कैटरीना कैफ का 39वां बर्थडे:

कैटरीना कैफ एक दिन पहले 15 जुलाई को अपने पति विक्की कौशल के साथ मालदीव के लिए निकल गई हैं. आज वो वहां पर ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. ये सुनकर आपके भी मन में यही ख्याल आ रहा होगा कि कैटरीना का ये बर्थडे काफी यादगार और खूबसूरत होने वाला है. विक्की कौशल शादी के बाद अपनी पत्नी के पहले बर्थडे में कोई कमी नहीं छोड़ने वाले हैं तभी तो देश से दूर मालदीव में वो कैटरीना को लेकर निकल पड़े हैं. 

करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना अपनी एक फिल्म के लिए 10-11 करोड़ रुपये की फीस वसूल करती हैं। साल 2021 में खबर आई थी कि कैटरीना करीब 224 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। फिल्मों के अलावा कैटरीना का एक खुद का ब्यूटी प्रोडक्ट का ब्रांड भी है साथ ही वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं।

Exit mobile version