नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) भले ही काफी समय से पर्दे पर नज़र न आई हो लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था।
Click Here https://www.instagram.com/reel/CjmdwAIvK7l/?utm_source=ig_web_copy_link
कैटरीना के चाहने वाले काफी समय से उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां कैटरीना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) से एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।फिल्म फोन भूत से पहला गाना किन्ना सोना (Kinna Sona) आउट हो गया है। गाने में कैट बेहद हॉट दिखाई दे रही हैं। रेड शॉर्ट ड्रेस पहनकर उन्होंने हॉटनेस का तड़का लगा दिया है। उनके इस अवतार को देखकर सभी हैरान हैं। सेक्सी मूव्ज के साथ गाने पर उन्हें थिरकते देख फैंस आंहे भर रहे हैं।
बात अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की करें तो, कैटरीना के अलावा ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी अभिनय करते हुए नज़र आएंगे। आउट हुए इस गाने में कैटरीना का लुक और उनके डांस मूव्ज देखने लायक हैं।
गाना एक महल में शूट किया गया है। तनिष्क बगीची ने इसके बोल लिखे हैं वहीं जहरा और तनिष्क दोनों ने मिलकर इसे गाया है। सोशल मीडिया पर आते ही ये गाना छा गया है। अब तक इसे हजारों की तादात में व्यूज मिल चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

4 नवंबर 2022 को ये फिल्म पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ भूत बनकर लोगों को डराती हुई नज़र आएंगी। इस फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। अभिनेता फरहान अख्तर और रितेश सिंधवानी ने मिलकर इस फिल्म को प्रोडयूस किया है।