KGF फिल्म कितनी सुपरहिट हैं ये तो हम सब जानते ही हैं। और kgf 2 ने भी सिनेमाघरों में धमाल मचाया हैं. और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है।इस फिल्म के सारे भाग ही हिट गए है। ये फिल्मे इतनी इंट्रेस्टिंग हैं कि लोग इन फिल्मो को बार बार देखना पसंद करते है। इस फिल्म में हैं, नवीन कुमार गौड़ा जिसे हम यश (Yash) के नाम से जानते हैं, सुपरस्टार यश अब तक तो केवल साउथ में हिट थे परतु अब KGF ने बड़े पैमाने पर उन्हें पहचान दिलाई है.इस वजह से अब बॉलीवुड में भी उन्हें पसंद किया जा रहा हैं.
रॉकी भाई की दरियादली
आज हम आपको रॉकी भाई की दरियादली के बारे में। यश ने एक वीडियो शेयर किया था.और एक बार फिर से यश के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में वो एक छोटी सी कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं। इस कहानी को सुनने के बाद यकीनन किसी का भी खुद के ऊपर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो जाएगा और उसका हौंसला बढ़ जाएगा। इस वीडियो में यश कहानी शुरू करते हुए कहते हैं कि “एक छोटा सा गांव था, जहां लंबे समय से लोग सूखे की समस्या से परेशान थे, तभी गांव के सभी लोगों ने फैसला किया कि वह मिलकर प्रार्थना करेंगे और इसके लिए सभी एक जगह पर इकट्ठा होते हैं। तभी उन सब में एक बच्चा ऐसा था जो छाता लेकर आया था। बच्चे के हाथ में छाता लेकर किसी ने उसे मूर्ख तो किसी ने ओवर कॉन्फिडेंस कहा….लेकिन आप जानते हैं कि वो था क्या? वो भरोसा (उस बच्चे को भरोसा था)”.
हर इंसान का शुक्रिया करता हूँ
यश जी आगे कहते हैं कि “मैं भी उस छोटे से बच्चे की तरह हूँ, जिसे इस दिन के लिए पूरा भरोसा था, आज मैं एक ऐसी जगह पर हूँ जहां सिर्फ शुक्रिया कहना काफी नहीं होगा लेकिन फिर भी मैं तहे दिल से हर उस एक इंसान का शुक्रिया करता हूँ कि आपने मुझे इतना सारा प्यार और आशीर्वाद दिया।”
मेरी मेहनत और मोटीवेशन की बदौलत है
यानि फिल्म KGF के एक्टर यश ने अपनी जिंदगी की कहानी सुनाते हुए बच्चों को मोटीवेट रहने का सलाह दी. उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूँ, वह मेरी मेहनत और मोटीवेशन की बदौलत है. मुझे खूद पर भरोसा था कि मैं यह कर सकता हूँ और मैंने किया. इस मुकाम पर कोई भी आ सकता है. बस उनको अपनी मेहनत पर भरोसा होना चाहिए.