Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
KGF स्टार यश ने अयोध्या मंदिर में किया 50 करोड़ का दान, जाने पूरा सच

KGF स्टार यश ने अयोध्या मंदिर में किया 50 करोड़ का दान, जाने पूरा सच

KGF फिल्म कितनी सुपरहिट हैं ये तो हम सब जानते ही हैं। इस फिल्म के सारे भाग ही हिट गए है।ये फिल्मे इतनी इंट्रेस्टिंग हैं कि लोग इन फिल्मो को बार बार देखना पसंद करते है। इस फिल्म में हैं, नवीन कुमार गौड़ा जिसे हम यश (Yash) के नाम से जानते हैं, सुपरस्टार यश अब तक तो केवल साउथ में हिट थे परतु अब KGF ने बड़े पैमाने पर उन्हें पहचान दिलाई है.इस वजह से अब बॉलीवुड में भी उन्हें पसंद किया जा रहा हैं.

50 करोड़ का दान

इस स्टार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हुई है.जिसमे एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘साउथ के सुपस्टार अभिनेता KGF 2 Hero यश कुमार आज श्री राम मंदिर दर्शन के लिए आए और श्री राम मंदिर निर्माण में 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की, ये है सनातन धर्म के संस्कार वरना बॉलीवुड तो हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है’.इसके बाद क्या था कई लोग उनकी तस्वीर को शेयर करने लगे. इस फोटो में जहां उपयोगकर्ता ने दावा किया था कि स्टार ने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का दान दिया था. उसकी जांच पड़ताल के बाद इसकी सच्चाई ही अलग निकली।

फर्जी दावा

जब यश की तस्वीर वायरल हुई तो पता चला कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा बिलकुल फर्जी हैं यानि उस पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है। बल्कि वो तस्वीर किसी तीर्थस्थल की है अयोध्या के मंदिर की नहीं. ये तस्वीरें अप्रैल 2022 की हैं,जब अभिनेता यश प्रशांत नील के KGF चैप्टर 2 की रिलीज से पहले तिरुपति गए थे,यानि ये तस्वीर आयोध्या की नहीं हैं। सुपरस्टार के फेन्स ने # यश54 को ट्रेंड करना शुरू कर दिया था और खूब तारीफ की. KGF से पहले यश ‘गुगली’, कॉमेडी-ड्रामा ‘राजा हुली’, ‘गजाकेसरी’, रोमांटिक कॉमेडी ‘मिस्चर एंड मिसेज रामचारी’, ‘मास्टरपीस’ और ‘संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. ये उनकी वो फिल्मे हैं जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

ये भी देखिये :-क्या हमशक्ल सच में होते हैं? एक शख्स अचानक टकराया अपने जुड़वाँ से

Exit mobile version