Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बेटी को टारगेट करने पर भड़के Khesari Lal Yadav राजपूत समाज को लेकर कह दी ये बड़ी बात

बेटी को टारगेट करने पर भड़के Khesari Lal Yadav राजपूत समाज को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नामित अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं। मुद्दे पर सीधे जाते हुए आपको बताते हैं आखिर क्यों खेसारी लाल यादव चर्चा में बने हुए हैं।

हाल ही में खेसारी लाल के एक करीबी ने एक लाइव शो के दौरान एक शख्स को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद ये पूरा विवाद यहां से शुरू हो गया। खेसारी ये नहीं जानते थे कि इस थप्पड़ की गूंज उनके घर तक जा पहुंचेगी। अब इस मामले ने एक नया मोड ले लिया है, भोजपुरी अभिनेता के घर तक बात जा पहुंची है।

आपको बता दें, खेसारी लाल यादव की बेटी के फोटो और नाम को लेकर गाने बनाए जा रहे हैं, ये सब होता देख एक अभिनेता का पिता दर्द उभर आया है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खेसारी लाल ने करीब 12 मिनट का एक वीडियो लोगों के साथ शेयर किया है जिसमें वे ये कहते दिख रहे हैं, “कुछ दिन पहले मेरे किसी अपने ने एक live concert के दौरान एक शख्स को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पूरे राजपूत समाज को लगा कि पूरे राजपूत समाज को थप्पड़ मारा गया है। कुछ थे पूरे नहीं। कुछ कलाकार बंधू भी थे जो गए थे और कहा गया था कि राजपूत समाज को थप्पड़ मारा गया है। फिर से मेरी Daughter को टारगेट किया जा रहा है। मैं उस राजपूत समाज से ये पूछना चाहता हूं कि आप लोग गलत चीज को हमेशा ऐसा ही सपोर्ट करते हो क्या ?  कुछ लोग कहते हैं कि मैं जातिवाद करता हूं, जब मेरे परिवार पर बात आती है, तब क्यों चुप हो जाते हैं आप ? जब मेरी परिवार पर ऐसी चीजें आती हैं तो आप लोग क्यों चुप हो जाते हैं ? अब मेरी बेटी का फोटो लगाकर गाना गाया गया है। मेरी बेटी को टारगेट किया गया है तो मैं उस राजपूत समाज से पूछना चाहता हूं कि जो लोग हथियार लेकर खेसारी को ढूंढ रहे थे। अब कहां हैं आप लोग ?”

इतना ही नहीं आगे बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “क्यों किसी पिता को मजबूर कर रहे हो, गलत करने पे। मेरे परिवार ने क्या बिगाड़ा है किसी का ? आज की तारीख में चारो तरफ से घिरा हुआ हूं, आप ही का समाज मुझे घेर रहा है, जिन्होंने सोच रखा है कि खेसारी को बर्बाद करेंगे। क्यों यार मैंने क्या गुनाह किया है। मैं दूध बेचने वाले का बेटा हूं इसलिए ? लिट्टी चोखा बेचकर यहां आया हूं इसलिए? आज एक एक्टर नहीं पिता बनकर बात कर रहा हूं। फिर से मेरे परिवार पर टारगेट हो रहा है। मैं एक अभिनेता होने के साथ ही एक बाप भी हूं। मैं बाप बना, मैंने बेटी पैदा की, मैंने बेटा पैदा किया उसमें मेरी क्या गलती है। मेरे परिवार ने क्या बिगाड़ा है ?  मैं पहले से बहुत दुखी हूं। मेरे 200 गाने एक साथ डिलीट हो गए हैं। सबने सोच लिया है कि खेसारी लाल यादव को खत्म करना है।”

“मेरी उस समाज से अपील है कि मेरे परिवार को टारगेट न करे। क्या आपके घर में बेटी बहन नहीं है ? काम को लेकर पीछा करो, लेकिन एक पिता को परेशान मत करो। किसी की बेटी पर गाना बनाना उसकी तस्वीर लगाना, उसका नाम लगाना सही नहीं है। अगर गलती पर लाइव शो में किसी को थप्पड़ मार दिया तो उसके लिए पूरा समाज सोच रहा है कि उनको थप्पड़ मारा गया ? अब उसी समाज का वही बेटा क्या कर रहा है ? मेरी बेटी की तस्वीर लगाकर गाने बना रहा है अब कहां गया आपका समाज ? आपका समाज बहुत आगे जा रहा है ? एक बाप को मत उकसाओ। मैं भोजपुरी सिनेमा को आगे बढ़ाने में बहुत मेहनत कर रहा हूं, लेकिन कुछ लोगों को शायद ये अच्छा नहीं लग रहा! बता दूं जब बेटी को लेकर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा।”

Exit mobile version