BOLLYWOOD : भले ही मशहूर सिंगर KK यानि कृष्ण कुमार कुन्नथ आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन Kk आज भी अपनी आवाज के जरिये हमारे बीच में जिन्दा है। KK ने अपनी आवाज के जरिये हिंदी सिनेमा जगत में अलग ही पहचान बनाई है। पूरी दुनिया उनकी आवाज की दीवानी है। KK का जादू न केवल हिंदी सिनेमा पर चला बल्कि तमिल,तेलगु,मलयालम,मराठी,गुजरती और बंगाली जैसे फिल्मो में भी गाने गाये हुए है। माना की KK आज हमारे बीच में नहीं है पर अब भी लोग उनके गाये गाने सुनना पसंद करते है।
म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने पिता को श्रद्धांजलि
दिवंगत सिंगर केके की बेटी तमारा कृष्णा ने पिता के गुजर जाने के बाद पहली बार स्टेज पर परफॉर्मेंस दी है। उनकी आवाज का जादू फिर एक बार चला, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दिवंगत सिंगर केके की बेटी तमारा कृष्णा भी अपने पिता की तरह सुरीली आवाज की धनि हैं। 23 अगस्त को केके की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर तमारा ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए परफॉर्म किया। हमेशा से तमारा की इच्छा थी कि उनके पिता उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए उनके पिता जरूर देखें, लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था।
केके की बर्थ ऐनिवर्सरी पर तमारा ने अपने पिता को गर्व महसूस कराने के लिए यह परफॉर्मेंस दिया। इस मौके पर तमारा का साथ देने के लिए स्टेज पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान भी मौजूद रहे। इस इवेंट की जानकारी देते हुए तमारा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है और साथ ही में तमारा ने लिखा, ‘ मेरा पहला म्यूजिक परफॉर्मेंस। यह एक अद्भुत और शानदार अनुभव था। हमसे जुड़ने वाले सभी शानदार कलाकारों का शुक्रिया और शान अंकल को विशेष धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने इट्स टाइम टू डिस्को गाने को बहुत ही मजेदार बना दिया। वह बहुत ही प्रोत्साहित करने वाले और उतने ही सपोर्टिंग भी हैं। मेरे डैड कहीं न कहीं से हमें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे। यकीन नहीं हो रहा है कि क्या हो रहा है, काश डैड हमारे साथ होते।
KK से जुडी कुछ ख़ास बाते
तो चलो आज इस ख़ास मोके पर KK से जुडी कुछ ख़ास बाते जानते है की कैसे KK ने अपने करियर की शुरुआत की थी क्या आपको पता है ? गाने से पहले उन्होंने 35000 के लगभग जिंगल्स गाये थे और आज Kk सर इतने पॉपुलर हो गए है कि उनकी आवाज का जादू हर छाया हुआ है। पर आपको ये पता है कि सिनेमा जगत को कई हिट गाने देने वाले KK ने कभी भी सिंगिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी । जी बिलकुल सही सुना आपने उन्होंने अपनी पूरी जिंदिगी मे कभी भी किसी से गाना नहीं सीखा ,बल्कि वो हमेशा से ही किशोर कुमार और आर.डी बर्मन से प्रेरित थे। इसके अलावा उन्होंने 1999 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को स्पोर्ट करने के लिए ‘जोश ऑफ़ इंडिया गाना भी गाया था। KK के इस गाने में काफी भारतीय क्रिकेटर भी नजर आये थे और इसके बाद क्या था KK ने म्यूजिक अल्बम ‘पल ‘ गाना गा कर अपने करियर की शुरुआत की।
फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला
फिर KK ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम का तड़प -तड़प गाना गाया और इस गाने ने उनकी जिंदिगी ही बदल दी। इसी गाने के चलते KK को 2000 में फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। इस मुकाम पर पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। और यहाँ तक पहुंचने के लिए Kk ने भी काफी मेहनत की है। सिंगिंग से पहले KK ने 8 महीने तक सेल्समेन की नौकरी की थी।और Kk सर की ये महनत बेकार नहीं गयी और उनकी गिनती आज बड़े सिंगरस में होती है.
KK 31 मई को कोलकाता में एक म्यूजिक इवेंट कर रहे थे ,और इसके बाद जब वो होटल पहुंचे तो बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। जल्दी से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया पर क्या था डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेशक वो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी आवाज आज भी उन्हें भूलने नहीं देती।
इसे भी देखिये -:ARJUN KAPOOR :बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड अब नहीं करेंगे बर्दाश्त ,पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिलकर करना होगा सामना