Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Koffee With Karan: करण जौहर ने कहा ‘आलिया भट्ट देश की बेस्ट एक्ट्रेस हैं'.

Koffee With Karan: करण जौहर ने कहा ‘आलिया भट्ट देश की बेस्ट एक्ट्रेस हैं’,भडकी जनता, कहा आलिया को प्रमोट करना बंद करो

चुगलखोरी आज तक बाहर की दुनिया में होती थी पर आजकल तो TV के अंदर भी होने लगी है।आज हम बात करेंगे चुगलखोरी के शो की। वो शो है “कॉफी विद करण’ .बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ ऑडियंस के बीच काफी पॉप्युलर और हिट है। ये शो इतना हिट होता हैं कि अब तक इसके 6 सीजन आ चुके है। और कुछ महीने पहले ही इसका 7वां सीजन भी शुरु हुआ है। करण जौहर के इस शो में केवल बॉलीवुड स्टार्स ही गेस्ट बन कर आते हैं।

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन गेस्ट

इस बार इस शो में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन गेस्ट बनकर आए। करण जौहर ) इस एपिसोड में ‘जलन और कॉम्पिटिशन’ के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, वो कृति से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें अपने साथ की एक्ट्रेसेस को देखकर जलन होती है, जिन्होंने उनसे ज्यादा अच्छी फिल्में की हैं या जो आज उनसे आगे हैं. करण जौहर हो और किसी स्टार किड की बात न करे ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। इस बातचीत के दौरान करण ने फिर से आलिया का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आलिया भट्ट देश की बेस्ट एक्ट्रेस हैं।

कृति का अच्छा जवाब

’फिर क्या था कृति ने भी करण को अच्छा जवाब दिया। कहा, जब वो अच्छा काम देखती हैं तो इंस्पायर होती हैं और अच्छा करना चाहती हैं। तभी करण फिर से आलिया को घसीट लाते हैं और आलिया की तारीफ करते हुए आलिया की मूवी ‘गंगूबाई’ का नाम लेते हैं। करण जौहर का ये रवैया कुछ यूजर्स को जरा भी पसंद नहीं आया। उन्होंने ट्विटर पर उनकी वाट लगा दी। इसके अलावा नेटिजन्स का गुस्सा इसलिए भी भड़का है कि करण इससे पहले भी बिना किसी बात के आलिया और रणबीर की तारीफ कर चुके हैं। करण का यही काम है अपने शो में आने वाले अन्य स्टार्स के सामने अपने दोनों फेवरेट एक्टर को बड़ा दिखाना। ये बात लोग कई दिनों से नोटिस कर रहे थे, लेकिन अपनी भड़ास अब जाकर निकली हैं।

यूजर्स की भड़ास

तो चलिए अब हम आपको कुछ यूजर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने कमैंट्स के द्वारा अपना ग़ुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, ‘किस बात ने तुम्हें ये सोचने पर मजबूर किया कि आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस है। गंगूबाई अच्छी मूवी होती, अगर किसी और एक्ट्रेस को इसे करने का मौका मिलता। आलिया को प्रमोट करना बंद करो।’एक और यूजर ने ट्वीट किया, ‘अब ये चिढ़ाने वाला होता जा रहा है। आलिया को अपनी सारी फिल्मों में लो, किसी को कोई लेना देना नहीं है। लेकिन अगर तुम अपने शो में किसी गेस्ट को इनवाइट कर रहे हो तो अपनी सोच उन पर मत थोपो।

आलिया भट्ट से जेलेस नहीं

’एक यूजर ने तो ये भी बता दिया कि देश की बेस्ट एक्ट्रेसेस तब्बू, रसिका दुग्गल, शेफाली शाह, नीना गुप्ता और कृति कुल्हारी हैं। कोई तुम्हारी गोद ली हुई बच्ची आलिया भट्ट से जेलेस नहीं है। हाल ही में आलिया ने एक बयान दिया था जिस कारण आज भी जनता उनसे नाराज हैं। उनका बयान ये था कि अगर आप मुझे नहीं पसंद करते तो मेरी फिल्में मत देखिए.’ बस इसी के कारण आलिया लोगो के निशाने पर आ गयी है। और बॉयकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं।

इसे भी देखिये :-Brahmastra: “बॉयकॉट बॉलीवुड” ट्रेंड का असर दिखा आलिया-रणबीर के प्रोमोशन पर, एक यूजर ने कही ये बात

Exit mobile version