नई दिल्ली: (Koffee With Karan Season 7) कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan Season 7) शुरु हो चुका है। 7 जुलाई से ये शो ऑन एयर हो चुका है। अपने हर सीजन की तरह इस सीजन में भी करण बॉलीवुड सेलेब्स के कई राज खोलते हुए नज़र आ रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपने चैट शो ‘काफी विद करण’ सीजन 7 के दूसरे एपिसोड का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने कई राज खोलते हुए नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने क्रश को लेकर भी इस शो में बताते हुए देखी जा रही हैं।
बता दें कि इस शो का दूसरा एपिसोड जल्द ही आने वाला है। करण के इस एपिसोड में 2 नए मेहमान यानि सारा अली खान और जान्हवी कपूर नज़र आने वाली हैं। (Koffee With Karan Season 7) शो को लेकर खास बात ये भी है कि पूरे 3 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से ये शो लौटकर वापस आया है। करण जौहर एक बार फिर से फैंस के लिए नए सितारों को लेकर वापस आ गए हैं। पता हो कि सीजन 7 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बतौर मेहमान नज़र आए थे।
शेयर किए गए ट्रेलर में करण जौहर सारा अली खान से उनके क्रश के बारे में बताने के लिए बोल रहे हैं। सारा पहले क्रश का नाम लेने से इंकार कर रही हैं, लेकिन बाद में वह इस बात से पर्दा उठाते हुए साउथ फिल्म के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को अपना क्रश बताती हैं। (Koffee With Karan Season 7) सारा की बात को सुनकर उनके पास बैठी जान्हवी कपूर अपनी हंसी को रोक नहीं पाती हैं।
बताते चलें कि कॉफी विद करण सीजन 7 का पहला एपिसोड गुरुवार को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। (Koffee With Karan Season 7) शो के पहले ही एपिसोड की व्यूअरशिप अब तक देखे गए किसी भी सीजन के एपिसोड से सबसे ज्यादा है, जिसेक चलते ये सीजन हॉटस्टार स्पेशल में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला और सब्सक्राइब किया जाने वाला शो बन चुका है।