Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Kriti Sanon की बहन नुपुर सेनन कर रही हैं सिंगर स्टेबिन को डेट, फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल

Kriti Sanon की बहन नुपुर सेनन कर रही हैं सिंगर स्टेबिन को डेट, फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल

Nupur Sanon Dating Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) के रिलेशनशिप की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से जमकर सोशल मीडिया पर चल रही हैं. नुपुर सेनन (Nupur Sanon Photo) की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वह सिंगर स्टैबिन बेन (Stebin Ben) संग पोज दे रही हैं. नुपुर (Nupur Sanon New Photos) ने यह फोटो न्यू ईयर इव पर शेयर की थी, जिसके बाद नेटीजन्स के बीच ऐसी चर्चा है कि वह सिंगर को डेट कर रही हैं. वहीं सिंगर स्टैबिन (Stebin Ben) ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर अब खुलकर बात की है।

सिंगर स्टैबिन बेन (Singer Stebin Ben) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘हमने यह फोटो इसलिए शेयर की क्योंकि हम अपने फैंस का शुक्रिया करना चाहते थे कि बीते साल में उन्होंने हमें और हमारे काम को खूब प्यार दिया.’ स्टैबिन (Stebin Ben Interview) ने कहा, ‘पोस्ट में कहीं भी ये बात नहीं है कि वह दोनों डेट कर रहे हैं।

स्टैबिन का कहना है कि ‘हम उस फेज में नहीं हैं जहां हम अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें बनने दें. हम चाहते हैं कि लोग हमारे काम को लेकर बात करें. आने वाले तीन साल में हम चाहते हैं कि लोग केवल हमें बतौर आर्टिस्ट के रूप में ही जानें और इसी के बारे में बात करें’ स्टैबिन बेन (Stebin Ben) ने साथ ही कहा कि ‘जब ये चीजें खत्म हो जाएंगी तो हम अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने के लिए तैयार होंगे, लेकिन अभी नहीं।

हालांकि सिंगर स्टैबिन बेन (Nupur Sanon and Stebin Ben Relationship) ने अपने रिलेशनशिप को लेकर ना हां कहा है और ना ही इसे नाकारा है. बता दें कि नुपुर सेनन (Nupur Sanon) ने फिलहाल औऱ फिलहाल 2 गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक्ट किया था. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि नुपुर सेनन (Nupur Sanon) के पास कई प्रोजेक्टेस हैं जिनपर वह काम कर रही हैं. कृति सेनन (Kriti Sanon) के बाद नुपुर सेनन भी इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाने जा रही है।

Exit mobile version