Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
KRK ने "ब्रह्मास्त्र" पर रिव्यू दिया, कहा "मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर था..

KRK ने “ब्रह्मास्त्र” पर रिव्यू दिया, कहा “मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर था और शाहरुख,आमिर,अजय,अक्षय का मेरी गिरफ्तारी से लेना-देना, यूज़र्स ने कहा बॉलीवुड गैंग से बचकर रहो

कमाल आर खान का हर ट्रेंडिंग चीज पर अपना ओपिनियन देना अब उन्हें भारी पड़ है.KRK हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.सोशल मीडिया पर अक्सर वो बॉलीवुड और फिल्मों को लेकर ऐसी टिप्पणियां करते हैं जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. KRK यानि कमाल आर खान अपने किसी न किसी ट्वीट को लेकर हमेशा मुश्किलों में फंसे रहते हैं. वे अक्सर विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कमाल आर खान बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों में निशाना साधते रहते हैं. वे अपने ट्वीट्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान से लेकर शाहरुख खान को बुरा-भला बोल चुके हैं. लेकिन, इस बार तो उनकी हरकत ने उन्हें पुलिस के शिकंजे में बुरा फसा दिया था। KRK को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है

पर अब सोशल मीडिया पर KRK की वापिसी हो गयी हैं। और अब ऐसा लग रहा हैं कि वो किसी को भी नहीं बख्शने वाले। इस बार तो Krk आर-पार की लड़ाई का इरादा लेकर सोशल मीडिया पर उतरे हैं यानि उन्होंने सीधा एलान-ए-जंग कर दिया था. KRK ने रविवार सुबह-सुबह ट्वीट कर लिखा- ‘मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूं’… लेकिन फिर उन्होंने ये डिलीट भी कर दिया था। फिर अगला ट्वीट उनका ये था कि जिसमे KRK ने अपने साथ हुए कांड को किस्मत बताया और ट्वीट किया, “कई लोग कह रहे हैं कि “मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है।”

यह एक फ्लॉप फिल्म बन गई

इस बदले हुए KRK को देख लोग हैरान हो गए और कमेंट करके KRK को कहा कि भाई जल्दी ही फिल्म “ब्रह्मास्त्र ” का रिव्यु करो। यही वजह है कि KRK ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिव्यू पर अपडेट जारी किया है। उन्होंने लिखा, “मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र की समीक्षा नहीं की, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं गए। तो यह एक फ्लॉप फिल्म बन गई। आशा करता हूं कि फिल्म की विफलता के लिए करण जौहर मुझे दोषी नहीं ठहराएंगे जैसा कि कई अन्य बॉलीवुड लोगों ने किया।”

तू डर क्यों रहा है

बस फिर क्या था यूज़र्स ने KRK को प्रोत्साहित किया और कहा “भाई हम सभी तेरे साथ हैं, तू डर क्यों रहा है, फिल्म रिव्यू करते रहो नहीं तो हमे लगेगा कि हमने गलत व्यक्ति को सपोर्ट किया और हां, बॉलीवुड गैंग से बचकर रहो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “KRK भाई पहले जैसे डेली वीडियो पोस्ट करो न…भाई बिल्कुल मजा नहीं आ रहा है आपके वीडियोज नहीं आ रहे हैं तो। प्लीज भाई, हमारा एंटरटेनमेंट करो। भाई रोज इंतजार करता हूं कि आपका वीडिया आएगा पर आता नहीं है। पता नहीं क्या जादू कर दिया है आपने हम लोगों पर। प्लीज भाई पहले जैसे फॉर्म में आओ।

ये भी देखिये :- Brahmastra: फिल्म की सफलता के लिए भगवान शिव को धन्यवाद देने रणबीर-आलिया और अयान पहुंचे सोमनाथ मंदिर

Exit mobile version