Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
KRK: कमाल आर खान फिर गिरफ्तार हुए, इस बार लगा छेड़खानी का आरोप

KRK: कमाल आर खान फिर गिरफ्तार हुए, इस बार लगा छेड़खानी का आरोप

बॉलीवुड का एक स्टार जो अपने बयान को लेकर गिरफ्तार होता रहता है।। वो है KRK .कमाल आर खान का हर ट्रेंडिंग चीज पर अपना ओपिनियन देना उन्हें भारी पड़ जाता है. वे अक्सर विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वो बॉलीवुड और फिल्मों को लेकर ऐसी टिप्पणियां करते हैं जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. लेकिन, इस बार तो उनकी हरकत ने उन्हें पुलिस के शिकंजे में बुरा फसा दिया था। KRK को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था .

छेड़खानी का आरोप

हाल ही में KRK यानि कमाल राशिद खान (KRK tweet) अपने पुराने ट्वीट के चलते गिरफ्तार हुए थे। और अब भी कमाल आर खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कमाल आर खान अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं.इस बार वो अपने बयान की वजह से नहीं बल्कि छेड़खानी के आरोप में फँसे है.यानि KRK पर इस बार एक ट्रेनर से छेड़खानी का आरोप लगा है. ये मामला 2019 का है. हालांकि, फिटनेस ट्रेनर ने 2021 के बीच में पुलिस में KRK के खिलाफ शिकायत की थी. ट्रेनर ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में कमाल आर खान के संबंधों से डरती थी और इसलिए उस घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया था. KRK पर सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप लगे हैं. कमाल आर खान ने जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में शिकायतकर्ता से सेक्सुअल फेवर मांगे थे. इसके अलावा उनपर शिकायतकर्ता का जबरन हाथ पकड़ने का भी आरोप है.

बड़े सितारों में निशाना साधते

फिटनेस ट्रेनर संग छेड़खानी करने के आरोप में वर्सोवा पुलिस ने शनिवार को कमाल आर खान को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उन्हें हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद krk को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.ये पहली बार नहीं है जब कमाल आर खान गिरफ्तार हुए है।इस से पहले भी वो अपने किसी ट्वीट को लेकर मुश्किलों में फंसे हैं.कमाल आर खान बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों में निशाना साधते रहते हैं. वे अपने ट्वीट्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान से लेकर शाहरुख खान को बुरा-भला बोल चुके हैं. इसलिए उन पर इससे पहले भी उन पर केज दर्ज हुआ था।

इसे भी देखिये:-Vijay Deverakonda: “देखना है तो देखो वरना ना देखो”, बयान पड़ा भारी, विजय करेंगे मेकर्स को 6 करोड़ से भी ज्यादा रूपये वापिस

Exit mobile version