Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Kubbra Sait ने किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर ’ में किया बड़ा खुलासा

Kubbra Sait ने किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर ’ में किया बड़ा खुलासा जानिए Kubbra  का बड़ा राज

हसीन चहेरों के पिछे अक्सर कई राज छिपें होते है..ऐसे ही राज एक्ट्रेस कुब्रा सैत की जिंदगी में भी थे..जिनका खुलासा उन्होंने अपनी पहली किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर ’ दरअसल 27 जून को कुब्रा सैत ने अपनी बुक लॉच की है जिसमें उसने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने देने वाले खुलासे किए है..

एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम’ में कुक्कू का रोल निभाकर फेमस हुईं थी अब वो लेखिका बन गई है..और सबसे पहले उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ पन्नो को खोल कर दुनिया के सामने रखा..उन्होंने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण से लेकर बॉडी शेमिंग और एबॉर्शन तक को लेकर अपनी किताब में लिखा..

कुब्रा सैत ने अपनी किताब के एक चैप्टर I Wasn’t Ready  to be a Mother बताया कि साल 2013 की बात है जब वो वन नाइट स्टैंड के बाद के वह प्रेग्नेंट हो गई थी..इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा..तब कुब्रा की उम्र 30 साल की थी..आगे वह बताती है कि उस वक्त वह अंडमान में एक ट्रिप पर गई थी..ड्रिंक लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हुई थीं..

इसके कुछ वक्त बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो पॉजिटिव मिला..कुब्रा इन सब के लिए तैयार नहीं थी..कुब्रा सैत एक इंटरव्यू के दौरान बताती है..कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव रहने पर उसने क्या किया..उसने बताया कि ‘मैंने एक हफ्ते बाद गर्भपात कराने का फैसला किया ’..मैंने अपनी जिंदगी के सफर की ऐसी कल्पना नहीं की थी..वो इन सब के लिए तैयार नहीं थी..मुझे लगता है कि उस समय एक इंसान के तौर पर मैं इस चीज के लिए तैयार नहीं थी..

कुब्रा बताती है कि 23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चे करने का औरतों पर जो दबाव रहता है मुझे समझ नहीं आता..ये एक सेट इनविजिबल रूल नहीं तो क्या है..मुझे अच्छे से पता था में इसके लिए तैयार नहीं थी कुब्रा की माने तो उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है..

उन्होंने इस बारे में कहा, ‘ जाहिर तौर पर मैंने खुद को एक बेकार इंसान महसूस किया था. लेकिन खुद लिए बुरा मेरे मन में खुद से नहीं आया था बल्कि इस बात से आया था कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे..कभी- कभी खुद की मदद करना मुश्किल हो जाता है..ये कठिन होता है लेकिन यह करना भी होता है ’

  कुब्रा सैत  ने कई फिल्मों में रोल किया..सैत ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म रेडी से डेब्यू किया था..लेकिन इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था..इसके बाद उन्होंने जवानी जानेमन , सुल्तान, सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में काम किया..पिछली बार कुब्रा सैत को एपल टीवी प्लस की सीरीज फाउंडेशन में देखा गया था..

Exit mobile version