Badshah: ‘अगली बार ढंग से खोलेंगे कान’ लॉरेंस गैंग ने बादशाह को किया वार्न, ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी

Badshah : मंगलवार में चंडीगढ़ तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया  हैं।

Badshah

Badshah : मंगलवार में चंडीगढ़ तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि धमाका सिल्वर रेस्टोरेंट के बाहर किया गया, जिसका मालिक रैपर बादशाह है। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल की गई थी, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। हालांकि, इस पोस्ट की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार तड़के चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाइट क्लबों के पास संदिग्ध हमलावरों ने विस्फोटक फेंके। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने सुबह करीब चार बजे कम क्षमता वाले देसी बम से हमला किया। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को क्लब की खिड़कियां टूटी हुई मिलीं। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें मौके से सैंपल इकट्ठा कर रही हैं।

धमाके का मकसद दहशत फैलाना? (Badshah)

चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, धमाके में पटाखों के साथ पोटाश का इस्तेमाल कर देसी बम बनाए गए थे। मौके से जूट की रस्सियां भी बरामद हुईं। घटना के समय नाइट क्लब बंद थे, जिससे माना जा रहा है कि यह सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से किया गया।

यह भी पढ़े : Badshah: क्या मूसेवाला के बाद बादशाह भी बनेंगे किसी गैंग का निशाना? क्लब पर बमबारी से दहशत में सिंगर

शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि धमाकों का मकसद नाइट क्लबों के मालिकों में डर पैदा कर जबरन वसूली करना हो सकता है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।

इसे भी पढ़े : Himanshi Khurana : Extra Marital affairs में फंसी हिमांशी खुराना की मां… लवर को पीटने के आरोप में पिता को जेल

Exit mobile version