Tom Cruise life lessons : हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ सिर्फ अपनी जबरदस्त एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने काम के प्रति जुनून और सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। 62 साल की उम्र में भी टॉम जिस एनर्जी और जोश के साथ फिल्मों में एक्टिव रहते हैं, वह काबिले तारीफ है। बॉलीवुड को उनसे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। आइए जानते हैं टॉम क्रूज़ के वो 5 मंत्र जो बॉलीवुड के हीरो को भी अपनाने चाहिए।
उम्र के साथ दिखना सीखें, मेकअप से नहीं छुपाएं सच
बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स 50 की उम्र पार करने के बाद भी यंग दिखने की कोशिश में मेकअप और VFX का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं। टॉम क्रूज़ इस मामले में बिल्कुल अलग हैं। वो जितनी उम्र के हैं, पर्दे पर वैसी ही छवि दिखाते हैं। उनकी फिल्मों में चेहरे की झुर्रियां साफ दिखती हैं, फिर भी वो दर्शकों से जुड़ाव बना पाते हैं। बॉलीवुड एक्टर्स को भी खुद को उम्र के अनुसार स्वीकार करना चाहिए।
सिक्स पैक की जगह आत्मविश्वास दिखाएं
आजकल फिल्मों में हर अभिनेता सिक्स पैक एब्स दिखाने की होड़ में लगा है, चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो। लेकिन टॉम क्रूज़ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में उन्होंने बिना मसल्स दिखाए, सादे कपड़ों में अपने सीन किए, और वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ। असली हीरोपंती बॉडी में नहीं, एक्टिंग में होती है।
स्टंट खुद करने का हौसला दिखाएं
टॉम क्रूज़ अपने लगभग सभी स्टंट खुद करते हैं, चाहे वह ऊंची इमारत से कूदना हो या हवाई जहाज़ के ऊपर लटकना। यह साहस और समर्पण दर्शकों के दिल को छूता है। बॉलीवुड में अक्षय कुमार को छोड़ दें तो ज़्यादातर स्टार्स बॉडी डबल का सहारा लेते हैं। टॉम की तरह अपने किरदार में डूबना बॉलीवुड स्टार्स के लिए एक सीख हो सकती है।
फैसले हो समझदारी वाले
टॉम क्रूज़ हमेशा सोच-समझकर फिल्में चुनते हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी हिट सीरीज़ को एक तय मुकाम पर खत्म करने का फ़ैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने वही किया। इसका मतलब है कि वे सिर्फ पैसा नहीं, कंटेंट को भी अहमियत देते हैं।
दर्शकों की पसंद समझो
टॉम क्रूज़ की लगभग सभी फिल्में हिट रही हैं। इसका कारण है , उनकी फिल्में दर्शकों की पसंद के हिसाब से बनती हैं। एक्शन, थ्रिल और इमोशन का संतुलन उनकी फिल्मों की खासियत है। बॉलीवुड एक्टर्स को भी चाहिए कि वो ऑडियंस की नब्ज़ पहचानें और वही फिल्में करें जिनसे दर्शक जुड़ सकें।