नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत के अंदर रहकर पाकिस्तान की मदद करने के आरोप में पुलिस ने हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अरेस्ट किया था। ज्योति पर आरोप है कि वह पाक एजेंसी आईएसआई के लिए काम करती है और खूंखार हसीना ने ऑपरेशन सिंदूर की अहम जानकारियां सरहद के उस पर भेजी। पुलिस की जांच में एक और महिला का नाम सामने आया है। ओडिशा के पूरी की रहने वाली प्रियंका सेनापति से आईबी के अधिकारियों ने पूछताछ की है। प्रियंका को घर पर रहने को कहा गया है। साथ ही सेनापति के आवास पर पुलिस को भी तैनात किया गया है।
वीडियो बनाया और आईएसआई को भेजा
दरअसल, जासूसी कांड की कहानी की आगाज पहलगाम आतंकी हमले के बाद होता है। जब पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अपने कायर आतंकियों के जरिए 26 सैलानियों की हत्या करवा दी। पाक फौज के कायर बॉस मुनीर को पता था कि अब दिल्ली में मोदी सरकार है। पीएम नरेंद्र मोदी जरूर पलटवार करेंगे। ऐसे में मौलाना मुनीर ने पहलगाम आतंकी हमले से पहले भारत के अंदर जासूसों की फौज खड़ी कर दी। इन्हीं जासूसों में हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा भी थी। जिसे आईएसआई ने पहलगाम आतंकी हमले से पहले बिसरन घाटी भेजा था। ज्योति ने बिसरन घाटी का वीडियो बनाया और आईएसआई को भेजा। इसी के बाद आतंकियों ने बेसरन घाटी को सैलानियों के लहू से लाल कर दिया।
ओडिशा की रहने वाली प्रियंका सेनापति
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सेना अलर्ट पर थी। उसे पता था कि भारत पलटवार करेगा। ऐसे में पाक आईएसआई ने अपने जासूसों को मैदान पर उतार दिया। लेडी जासूस ज्योति को भी आईएसआई ने टॉस्क दिया। ज्योंति ने पहलगाम आतंकि हमले के बाद आईएसआई को कई जानकारी मुहैया कराई। तभी भारतीय एजेंसियों को ज्योति की करतूत की जानकारी हुई। शातिर लेडी जासूस ज्योति को पुलिस ने हिसार से दबोच लिया। पूछताछ में ज्योति ने कई राज उगले और अपने सपोलों के नाम बताए। इन्हीं नामों में ओडिशा की रहने वाली प्रियंका सेनापति भी है। प्रियंका पर आरोप है कि वह भी आईएसआई के लिए काम करती है। पुलिस ने प्रियका सेनापति से पूछताछ की और उसे घर पर ही रहने को कहा है।
जासूसों की फौज खड़ा करने के जिम्मेदारी
जानकार बताते हैं कि ज्योति और प्रियंका को लग्जरी कारों में घूमना और महंगे होटलों में रूकना पसंद था। जल्द से जल्द वो रईस बनना चाहती थीं। इसी के चलते ज्योति एक काम के सिलसिले में दिल्ली गई हुई थी। तभी ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश भारत में रहकर आईएसआई के लिए काम करता था। आईएसआई ने दानिश को भारत में जासूसों की फौज खड़ा करने के जिम्मेदारी दी हुई थी। दानिश ने ज्योति से दोस्ती कर ली और उसके यूट्यूबर चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर पैसे लगाए। ज्योति और दानिश के बीच दोस्ती हो गई और बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे।
प्रियंका सेनापति का नाम भी लिया
इस दौरान ज्योति कईबार पाकिस्तान गई। दानिश के कहने पर ज्योति पाकिस्तान में आईएसआई के अधिकारियों के संपर्क में आई और उसके बाद से लगातार भारत विरोधी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी। उसने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं। पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से भी संपर्क में थी। फिलहाल ज्योति से पुलिस और खूफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। ज्योति के साथ काम करने वाले पांच अन्य लोगों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन सब पर पाक के लिए जासूसी करने का आरोप है। ज्योति ने पूछताछ के दौरान प्रियंका सेनापति का नाम भी लिया।
प्रियंका कंटेंट क्रिएटर
प्रियंका सेनापति है, जो ओडिशा के पूरी की रहनी वाली है। प्रियंका कंटेंट क्रिएटर है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा कुछ माह पहले औडिशा के पुरी दौरे पर गई थी। यहीं उसकी मुलाकात कंटेंट क्रिएटर प्रियंका सेनापति से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद अब इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुरी पुलिस ने प्रियंका सेनापति से पूछताछ की है। प्रियंका के घर की तलाशी भी पुलिस ने ली है। ज्योति ने सितंबर 2024 में पुरी का दौरा किया था। इस दौरान जगन्नाथ मंदिर और आस-पास के सरकारी प्रतिष्ठानों सहित कई खास जगहों की तस्वीरें और वीडियो कैप्चर किए।
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इन स्थानों से संवेदनशील दृश्य और डेटा विदेशी गुर्गों को भेजा जा सकता है। पुलिस को शक है कि प्रियंका भी ज्योति के साथ मिलकर पाक के लिए जासूसी कर रही थी। इसी के चलते आईबी अफसरों ने पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की। ज्योति की गिरफ्तारी और प्रियंका से पूछताछ के बाद इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पुरी, भुवनेश्वर और अन्य पर्यटन स्थलों की निगरानी बढ़ा दी है, जहां विदेशी नागरिक या संदिग्ध लोग आसानी से घूमते हैं। विशेष रूप से ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स पर नजर रखी जा रही है, जो ड्रोन, डीएसएलआर और प्रोफेशनल कैमरों का इस्तेमाल करते हैं।
यूट्यूब पर 14,600 सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर
खूफिया एजेंसियां और पुलिस प्रियंका को फिलहाल अरेस्ट नहीं की। साथ ही प्रियंका को घर पर रहने को कहा गया है। प्रियंका के बारे में जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक, इस लेडी क्वीन के यूट्यूब पर 14,600 सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं। वह ओडिशा और देश के दूसरे हिस्सों में घूमने-फिरने के वीडियो भी पोस्ट करती हैं। 25 मार्च को प्रियंका सेनापति ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान में उड़िया लड़की, करतारपुर कॉरिडोर गाइड, उड़िया व्लॉग शीर्षक से पाकिस्तान की अपनी यात्रा का वीडियो पोस्ट किया था। इतना ही नहीं प्रियंका सेनापति ने ज्योति मल्होत्रा को जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया था।
ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और
इनसब के बीच प्रियंका सेनापति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी। उसने कहा कि मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उससे कभी कॉन्टैक्ट नहीं रखती। प्रियंका ने आगे लिखा कि अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी। मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। उसके बाद ही कुछ आता है। ज्योति मल्होत्रा की साथी होने की वजह से पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रियंका के सभी एंगल से जांच की जा रही है। एजेंसियां ज्योति के साथ उसके संबंधों और उसके करतारपुर कॉरिडोर के ट्रैवल के बारे में जांच कर रही हैं।