बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो हमेशा खुद को फिट रखती हैं. उन्ही में एक नाम मलाइका अरोड़ा का भी है. मलाइका को अक्सर जिम और योग सेंटर के बाद स्पॉट भी किया जाता है. बता दें कि मलाइका मुंबी में कुद का योग स्टूडियो भी चलाती हैं और की लोगों को योग सिखाती भी हैं. वहीं अपने सोशल मीडिया पर भी अक्सर योग और एक्सरसाइज के वीडियोज शेयर कर अपने फैंस को मोटिवेट करती हैं. आज योग दिवस पर उन्होनें एक बार फिर अपना योग का वीडियो शेयर किया है.
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो योगासन करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होने येलो कलर का वर्कआउट आउटफिट पहना है. इस वीडियो के कैप्शन में मलाइका ने लिखा है कि ‘ उन्हें इस डायनामिक पोज में योग करना पसंद है.’ मलाइका अपने फैंस से योग के वीडियोज शेयर करने के लिए भी कहा है.

मलाइका की इस पोस्ट पर उनकी दोस्त सीमा सजदेह ने काफी फनी कमेंट करते हुए सवाल किया है. सीमा ने लिखा कि ‘क्या वह शवासन करते हुए वीडियो शेयर कर सकती हैं?’ दोस्त के अलावा मलाइका के फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. और उन्हे अपनी प्रेरणा बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘फिटने क्वीन’ वहीं दूसरे फेन ने लिखा ‘वो मेरी इंस्पिरेशन हैं. योग को लेकर उनका प्यार बेहतरीन है.’
मलाइका इन दिनों अपने फैंस को योग के लिए मोटिवेट तो कर ही रही हैं. साथ ही वेकेशन भी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में मलाइका ने अपनी छुट्टियों की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मलाइका ने समंदर में स्विमिंग को जाते हुए फोटो शेयर की है. वहीं इसके अलावा मलाइका ने सेक्सी फोटोशूट की फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.