Mohra movie untold facts बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की जब भी बात होती है, तो 1994 में आई ‘मोहरा’ का नाम जरूर लिया जाता है। एक्शन, थ्रिल और दमदार डायलॉग्स से भरी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी को इस फिल्म से जबरदस्त पहचान मिली और रवीना टंडन के साथ उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद की गई।
दिव्या भारती थीं पहली पसंद, लेकिन…
शायद बहुत लोग नहीं जानते कि इस फिल्म में रवीना टंडन नहीं, बल्कि दिव्या भारती को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया था। उन्होंने फिल्म के कुछ सीन भी शूट कर लिए थे। लेकिन उनकी अचानक मौत ने पूरी टीम को हिला कर रख दिया। इसके बाद फिल्म की कहानी में बदलाव करना पड़ा और फिर रवीना टंडन को इस रोल के लिए फाइनल किया गया।
सुनील शेट्टी ने बताया दिव्या के साथ बिताए पल
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने दिव्या भारती के साथ बेलगाम जेल में कुछ सीन शूट किए थे। उन्होंने दिव्या को याद करते हुए कहा, “वो बहुत ही जिंदादिल और बेफिक्र लड़की थी। हर समय हंसती रहती थी और सेट पर सबको खुश रखने की कोशिश करती थी। हम मिलकर डायरेक्टर राजीव राय और लेखक शब्बीर बॉक्सवाला को तंग करने की प्लानिंग भी करते थे।”
दमदार स्टारकास्ट और आइकॉनिक गाने
‘मोहरा’ की स्टारकास्ट में कई बड़े नाम थे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह, गुलशन ग्रोवर, परेश रावल, रज़ा मुराद और सदाशिव अमरापुरकर जैसे बेहतरीन कलाकार भी फिल्म में नजर आए थे। रवीना टंडन की एंट्री के साथ फिल्म को नया रंग मिला और ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसे यादगार गाने इसी फिल्म की वजह से आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
रवीना की मौजूदगी ने भरा खालीपन
हालांकि दिव्या भारती को फिल्म से हटाना मेकर्स के लिए एक भावनात्मक फैसला था, लेकिन रवीना टंडन की परफॉर्मेंस ने उस कमी को बखूबी पूरा किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और आज भी ‘मोहरा’ को 90 के दशक की सबसे खास फिल्मों में गिना जाता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख उपलब्ध जानकारी और इंटरव्यू पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार संबंधित लोगों के निजी अनुभव और भावनाओं पर आधारित हैं।