Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Mumbai: मशहूर सिंगर Adnan Sami ने अपने फैन्स को क्यों कहा ‘ALVIDA’ ?

Mumbai: मशहूर सिंगर Adnan Sami ने अपने फैन्स को क्यों कहा ‘ALVIDA’ ?

Mumbai News: अदनान सामी के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस समय सिर्फ एक ही पोस्ट नजर आ रहा है. इस पोस्ट को महज 1 घंटे पहले ही शेयर किया गया है, जिसपर अलविदा लिखा है और कैप्शन भी यही है. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘ALVIDA’ सिंगर का कोई नया प्रोजेक्ट हो सकता है और इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करना एक प्रमोशनल मूव.

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि किसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की ये ट्रिक अब पुरानी हो चुकी है. कई दूसरे सेलेब्स भी अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अपने इंस्टा पोस्ट डिलीट कर चुके हैं. अब अदनान सामी के पोस्ट डिलीट करने की असली वजह क्या है, ये भी जल्द पता चल जाएगा.


आपको बता दे की 13 मार्च 2001 को अदनाम सामी भारत आए थे। सामी तब विजिटर्स वीजा पर भारत आए थे। लेकिन उन्हे भारत और भारत को वो भा गए। उनकी एलबम के गाने ‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे’ और ‘कभी तो नजर मिलाओ’ बेहद हिट रहे।

इसके बाद अदनाम सामी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए जाना-पहचाना नाम बन गए। पहले अदनान सामी ने 2002 में भी भारतीय नागरिकता पाने के लिए अर्जी दाखिल की थी। लेकिन कई कानूनी अड़चनों के चलते वो नागरिकता हासिल नहीं कर सके।

बाद में गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी 2016 को अदनान सामी को भारतीय नागरिकता देने का एलान किया था। अदनान को मानवीय आधार पर नागरिकता दी गई थी।

वहीँ उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में कव्वाली ‘भर दे झोली’ पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. हालांकि, कुछ समय पहले विदेशी मुद्रा कानून के तहत उन पर मामला दर्ज भी हुआ था, जिसके बाद उनको नागरिकता मिलना मुश्किल लगने लगा था। लेकिन उन्होंने कोशिशें जारी रखीं और आखिरकार 2016 में भारतीय गृह मंत्रालय ने उनको भारत की नागरिकता दे दी थी।

Exit mobile version