Entertainment News: सस्पेंस और थ्रिल का तड़का,सच्ची घटनाओं पर आधारितटॉप साइको किलर सीरीज और फिल्में

इस बार ओटीटी पर कुछ ऐसी खौफनाक लेकिन दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में आई है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। इनमें दहाड़, ऑटो शंकर और करी एंड साइनाइड जैसी कहानियां शामिल हैं। अगर आपको थ्रिलर पसंद है, तो इसे जरूर देखनी चाहिए पर दिल मजबूत रखना कर।

Dahaad

xr:d:DAFSAEOYWnI:2061,j:4531282770,t:23051207

Entertainment News:अक्सर हम क्राइम और थ्रिलर से भरी वेब सीरीज और फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। लेकिन जब ये कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं, तब उनका असर और भी गहरा हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कहानियां आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी।

दहाड़

अगर आपको सस्पेंस से भरपूर सीरीज पसंद हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट है। इस सीरीज में विजय वर्मा एक साइको किलर बने हैं, जो लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर शादी करता है और फिर उनकी हत्या कर देता है। ये कहानी सायनाइड मोहन की असली घटना पर आधारित है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ये मिल जाएगी।

 

ऑटो शंकर

1970 और 80 के दशक में चेन्नई की सड़कों पर खौफ फैलाने वाला हत्यारा गौरी शंकर इस सीरीज का मुख्य किरदार है। उसने करीब 6 लोगों की बेरहमी से हत्या की थी। इस सीरीज में उसकी कहानी को बड़ी ही रोचक तरीके से दिखाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म zee 5 पर मिल जाएगी।

करी एंड साइनाइड

केरल के एक छोटे से गांव कूडाथाई में हुए एक चौंकाने वाले हत्याकांड पर आधारित यह डॉक्यूमेंट्री आपको झकझोर कर रख देगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे जॉली जोसेफ नाम की महिला ने अपने परिवार के 6 लोगों को खाने में साइनाइड मिलाकर मौत के घाट उतार दिया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मिल जाएगी।

सायनाइड मल्लिका

महिलाएं भी साइको किलर हो सकती हैं, ये सीरीज इस बात का सबूत है। कर्नाटक की कुख्यात सायनाइड मल्लिका ने करीब 6 महिलाओं को प्रसाद में ज़हर देकर मारा था। इस चौंकाने वाली कहानी पर बनी ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मिल जाएगी।

इंडियन प्रिडेटर द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर

इलाहाबाद के राजा कोलंदर की खौफनाक कहानी इस सीरीज में दिखाई गई है। ऐसा कहा जाता है कि उसने 12 लोगों की हत्या की और उनकी खोपड़ियों से सूप बनाकर पिया।ओटीटी प्लेटफॉर्म सिने बाजार पर ये मिल जाएगी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मिल जाएगी।

Exit mobile version